Tecno Camon 19 Pro Mondrian के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर है। Tecno Camon 19 Pro Mondrian को तीन रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है।
Tecno ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition लॉन्च कर दिया है। नया टेक्नो कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन पिछले महीने देश में लॉन्च हुए टेक्नो कैमॉन 29 प्रो का लिमिटेड एडिशन वेरियंट है। नया टेक्नो स्मार्टफोन कंपनी का पहला लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन है। टेक्नो ने इस स्मार्टफोन को कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ उपलब्ध कराया है। फोन में सभी स्पेसिफिकेशन्स कैमॉन 19 प्रो वाले ही हैं।
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition की कीमत
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। यह फोन एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। Tecno Camon 19 Pro Mondrian की बिक्री अमेजन इंडिया से 22 सितंबर से होगी। SBI बैंक के कार्ड के साथ 10 फीसदी की छूट मिलेगी। यह फोन स्काई, साइबरपुंक और ड्रिमी कलर में खरीदा जा सकेगा।
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition की स्पेसिफिकेशन
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition में 6.8 इंच की IPS LCD फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Tecno Camon 19 Pro Mondrian edition में मीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी LPDDR4x रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
टेक्नो कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन में 6.9 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर बीच में एक पंच-होल दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर मिलता है। ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU मौजूद है।
इसमें 5 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलेगा। इस फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ HiOS 8.6 है। फोन का बैक पैनल पॉलीक्रोमैटेकिक फोटोआइसोमर टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसकी मदद से फोन का बैक पैनल रौशनी पड़ने पर रंग बदलता है।
Camon 19 Pro में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है। फोन में दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट मोड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। टेक्नो के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Camon 19 Pro Mondrian edition में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। बैटरी को लेकर 124 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक का दावा है। वहीं एक बार की चार्जिंग के बाद 37 दिनों के स्टैंडबाय का भी दावा है।
[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]