Syska HT350U BeardPro Trimmer Review: 1,000 रुपये से कम कीमत में एक बढ़िया ट्रिमर

Photo of author

By DT News Desk

3.3/5 - (3 votes)

Syska HT350U BeardPro Trimmer: घरेलू कंपनी Syska ने कुछ दिन पहले ही Syska HT350U BeardPro को पेश किया है जो कि एक बियर्ड ट्रिमर है। Syska HT350U BeardPro की कीमत 829 रुपये है और इसे कंपनी के स्टोर के अलावा रिटेल स्टोर के अलावा ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।

Syska HT350U BeardPro Trimmer
Syska HT350U BeardPro Trimmer

Syska HT350U BeardPro को खासतौर पर उनलोगों के लिए पेश किया गया है जो कि कम कीमत में अच्छी डिजाइन और लंबी बैटरी लाइफ वाले किसी ट्रिमर की तलाश में हैं। Syska HT350U के साथ दो साल की वारंटी भी मिल रही है। Syska HT350U BeardPro के साथ चार कॉम्ब (कंघी) मिलती हैं। इसके साथ स्टेनलेस स्टील का ब्लेड है। Syska HT350U BeardPro को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए इसका रिव्यू जानते हैं….

Syska HT350U BeardPro Trimmer Review: डिजाइन

Syska HT350U BeardPro की डिजाइन स्लिम और हैंडी है। इसके साथ ग्रिपिंग अच्छी बनती है तो यदि पानी के छींटे भी पड़ जाएं तो स्लिप नहीं करता है। इसके साथ बॉक्स में चार कॉम्ब मिलती हैं। इसके अलावा सफाई के लिए एक ब्रश भी मिलता है।

Syska HT350U BeardPro Trimmer
Syska HT350U BeardPro Trimmer

इसके साथ चार्जर भी मिलता है। ब्लेड को निकालना और फिर से असेंबल करना बहुत ही आसान है। कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है। ट्रिमर के बीच में एक बटन मिलता है जिसकी मदद से आप इसे ऑपरेट कर सकते हैं। पावर बटन स्लाइडर स्टाइल में है और इसके ठीक नीचे बैटरी इंडिकेटर है। ओवरऑल इस ट्रिमर की डिजाइन ट्रेंडी है।

Syska HT350U BeardPro Trimmer Review: परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो Syska HT350U BeardPro की सबसे खास बात यह है कि आप इसे वायर और वायरलेस दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ पांच लेंथ तक की सेटिंग मिलती है यानी आप अपनी बियर्ड को मनचाहा शेप दे सकते हैं। इस ट्रिमर की कटिंग बहुत ही शार्प और क्लियर है। इसका साइलेंट फीचर हमें बहुत पसंद आया। ट्रिमर के साथ 2mm की ट्रिमिंग की सुविधा मिलती है।

ALSO READ  Samsung Galaxy A53 5G: 3,000 रुपये कम कीमत पर मिल रहा है यह धांसू फोन, मिलते हैं तगड़े फीचर
Syska HT350U BeardPro Trimmer
Syska HT350U BeardPro Trimmer

इस्तेमाल के दौरान Syska HT350U BeardPro बिलकुल भी आवाज नहीं करता है और ना ही ज्यादा वाइब्रेट करता है। ब्लेड की शार्पनेस अच्छी है। ब्लेड की क्वॉलिटी अच्छी है और जंग लगने की संभावना कम ही है। दाढ़ी और मूंछ के लिए यह एक परफेक्ट ट्रिमर है। इसे पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। Syska HT350U BeardPro वॉटरप्रूफ है या नहीं, इस संबंध में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इसके इस्तेमाल के दौरान कटने का खतरा नहीं रहता है। ओवरऑल इसकी परफॉर्मेंस स्मूथ है।

Syska HT350U BeardPro Trimmer Review: बैटरी

Syska HT350U BeardPro के साथ चार्जिंग के लिए यूएसबी केबल मिलता है जो कि माइक्रो पोर्ट के साथ आता है। यदि कंपनी टाईप-सी पोर्ट का विकल्प देती तो अच्छा होता। इस ट्रिमर से आप तीन-चार बार ट्रिमिंग कर सकते हैं। इसकी बैटरी लाइफ 40 मिनट की है, हालांकि इसके साथ फास्ट चार्जिंग नहीं मिलती है। Syska HT350U BeardPro को फुल चार्ज करने में 6 घंटे का वक्त लगता है।

अब कुल मिलाकर कहा जाए तो यदि आप पहली बार ट्रिमर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 900 रुपये से कम कीमत में सिस्का का Syska HT350U BeardPro आपको निराश नहीं करेगा। डिजाइन से लेकर ब्लेड और बिल्ड क्वॉलिटी तक अच्छी है। एक बार की फुल चार्जिंग के बाद 40 मिनट का बैकअप भी कम नहीं कहा जाएगा।

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

Source
https://www.amarujala.com/technology/gadgets/syska-ht350u-beardpro-trimmer-review-in-hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now