₹7,499 में 3जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज वाला Swipe Elite Sense लॉन्च

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

मात्र ₹7,499 में ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है, जिसमें 3जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज के साथ 8 मैगापिक्सल फ्रंट सेल्फी कैमरा भी है। जी हां, यह सच है। Swipe Elite Sense 4जी होने के साथ यह 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर पर चलता है।

Swipe Elite Sense स्पैस ग्रे और शैंपेन गोल्ड कलर में आते हैं और यह एक्सक्लूसिवली Flipkart पर ही मिलेगा। नए Swipe Elite Sense पर एक्सचेंज ऑफर भी हैं, जहां पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 6000 रुपए तक का ऑफ भी मिल सकता है।

नए Swipe Elite Sense स्मार्टफोन में मैटल यूनिबॉडी के साथ 5-इंच की (720×1280 पिक्सल्स) एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन 425 क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 3जीबी की रैम दी गई है। फोन में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें हायब्रिड डुअल सिम (माइक्रो+नैनो) का ऑप्शन है।

कैमरा की बात करें, तो Swipe Elite Sense में एलईडी फ्लैश के साथ 13-मैगापिक्सल का का बैक कैमरा और 8-मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। नया फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर और 2500एमएएच की बैट्री के साथ आता है। फोन का वजन मात्र 146 ग्राम है।

क्नैक्टिविटी की बात करें, तो Swipe Elite Sense में 4G VoLTE, वाई-फाई, 3जी, जीपीआरएस, 3.5एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो दिया गया है।

स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने पिछले महीने ही 4G VoLTE फीचर के साथ Swipe Elite 3 लॉन्च किया था।

[table id=37 /]

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
ALSO READ  Selfie Focused Micromax Selfie 3 Launched With 16-MP Front Camera at ₹ 11,999
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version