घरेलू कंपनी Stuffcool ने बाजार में अपना एक नया वायरलेस मैग्नेटिक पावरबैंक लॉन्च किया है। Stuffcool का यह पावरबैंक मेड इन इंडिया है और इसमें 10000mAh की बैटरी है। Stuffcool के इस पावरबैंक की साइज पॉकेट वाली है तो इसे कहीं लेकर आना-जाना आसान है।
Stuffcool के इस नए पावरबैंक में एपल की Magsafe चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इस पावरबैंक से iPhone 12/13 सीरीज से लेकर iPhone 12/13 सीरीज तक को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। Stuffcool के इस पावरबैंक को आप कंपनी की वेबसाइट से 4,990 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी की साइट के अलावा इस पावरबैंक की बिक्री रिटेल स्टोर से भी हो रही है।
Stuffcool के इस मैग्नेटिक चार्जर से आप तमाम वायरलेस सपोर्ट वाली अन्य डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ वायर चार्जिंग का भी सपोर्ट है यानी आप वायर के जरिए 22.5W तक के सपोर्ट वाली डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।
इस पावरबैंक से iPhone 12/13 सीरीज को 15W तक की चार्जिंग स्पीड के साथ चार्ज किया जा सकेगा। इस पावरबैंक की सबसे खास बात यह है कि आप चार्जिंग के दौरान भी फोन को लेकर आराम से कहीं जा सकते हैं। इसमें एक एलईडी बैटरी इंडिकेटर भी दिया गया है।
इसके साथ मिलने वाली 15W की वायरलेस चार्जिंग से आप सैमसंग के फोन और Pixel 6/6 Pro जैसे फोन के अलावा Airpods Pro को भी चार्ज कर सकेंगे। इसमें पावरबैंक में टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। दावा है कि यह पावरबैंक 30 मिनट में आईफोन को 50 फीसदी तक चार्ज कर सकेगा। Stuffcool के इस पावरबैंक को सेफ्टी के लिए BIS का सर्टिफिकेशन भी मिला है।
Source: Amarujala