सोनी की इस साउंडबार को कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ एक 2.1 चैनल कंफीग्रेशन, टू-चैनल बार स्पीकर और एक वायरलेस सब-वूफर के साथ पेश किया गया है। साउंड बार में सब-वूफर के बिना ही 200W का साउंड आउटपुट मिलता है। जबकि सब-वूफर 130W के साथ इसमें 330W का साउंड आउटपुट मिलता है। दोनों को पॉवर बोर्ड से अलग-अलग कनेक्ट किया जा सकता है। कनेक्टिविटी का बात करें तो इसमें HDMI ARC, ऑप्टिकल (Toslink), SBC ब्लूटूथ codec सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5 और HDMI CEC का भी सपोर्ट मिलता है।
साथ ही इस Sony HT-S400 साउंडबार में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए रिमोट भी दिया गया है। Sony HT-S400 साउंडबार में डॉल्बी ऑडियो फॉर्मेट का सपोर्ट दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पॉवर, वॉल्युम और सॉर्स सिलेक्शन के लिए टच बटन कंट्रोल मिलता है। साउंडबार का वजन 2.4 किलोग्राम है, जबकि अकेले वायरलेस सब-वूफर का वजन 7.3 किलोग्राम है।
Check Products on Amazon
Sony HT-S400 2.1ch soundbar with Powerful Wireless subwoofer, S-Force PRO Front Surround Sound and Dolby Digital
Rs. 21,548
Source: https://www.amarujala.com/technology/gadgets/sony-ht-s400-soundbar-speaker-launched-in-india-specifications-features-price