Sony HT-S400 Soundbar: शानदार ऑडियो वाला साउंडबार भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post
Sony HT-S400 Soundbar: सोनी के इस साउंडबार में एक 2.1 चैनल कंफीग्रेशन, टू-चैनल बार स्पीकर और एक वायरलेस सब-वूफर मिलता है। साथ ही इस साउंडबार में डॉल्बी ऑडियो फॉर्मेट का सपोर्ट और वायरलेस रिमोट भी मिलता है।
सोनी ने अपने नए ऑडियो प्रोडक्ट Sony HT-S400 साउंडबार को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की तरफ से आने वाला एक वाई-फाई साउंडबार स्पीकर है, इसमें 330W का साउंड आउटपुट मिलता है। Sony HT-S400 साउंडबार में एक 2.1 चैनल कंफीग्रेशन, टू-चैनल बार स्पीकर और एक वायरलेस सब-वूफर मिलता है। साथ ही इस साउंडबार में डॉल्बी ऑडियो फॉर्मेट का सपोर्ट और वायरलेस रिमोट भी मिलता है। चलिए जानते हैं इस साउंडबार के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में…सोनी के Sony HT-S400 साउंडबार को भारत में 21,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे सिंगल ब्लैक कलर में पेश किया है। साउंडबार को सोनी के ShopAtSC ऑनलाइन स्टोर, सोनी सेंटर स्टोर्स, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

सोनी की इस साउंडबार को कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ एक 2.1 चैनल कंफीग्रेशन, टू-चैनल बार स्पीकर और एक वायरलेस सब-वूफर के साथ पेश किया गया है। साउंड बार में सब-वूफर के बिना ही 200W का साउंड आउटपुट मिलता है। जबकि सब-वूफर 130W के साथ इसमें 330W का साउंड आउटपुट मिलता है। दोनों को पॉवर बोर्ड से अलग-अलग कनेक्ट किया जा सकता है। कनेक्टिविटी का बात करें तो इसमें HDMI ARC, ऑप्टिकल (Toslink), SBC ब्लूटूथ codec सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5 और HDMI CEC का भी सपोर्ट मिलता है।

ALSO READ  Apple iPhone 14 Series Pre Order: जानें कब से कर सकेंगे प्री ऑर्डर, यहां पढ़ें डिटेल्स

साथ ही इस Sony HT-S400 साउंडबार में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए रिमोट भी दिया गया है। Sony HT-S400 साउंडबार में डॉल्बी ऑडियो फॉर्मेट का सपोर्ट दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पॉवर, वॉल्युम और सॉर्स सिलेक्शन के लिए टच बटन कंट्रोल मिलता है। साउंडबार का वजन 2.4 किलोग्राम है, जबकि अकेले वायरलेस सब-वूफर का वजन 7.3 किलोग्राम है।

Check Products on Amazon

Sony HT-S400 2.1ch soundbar with Powerful Wireless subwoofer, S-Force PRO Front Surround Sound and Dolby Digital

Rs. 26,990
Rs. 21,548
Amazon.in
as of December 20, 2024 12:23 am

Source: https://www.amarujala.com/technology/gadgets/sony-ht-s400-soundbar-speaker-launched-in-india-specifications-features-price

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now