Sennheiser CX and CX Plus Launch in India: इन दोनों ईयरबड्स में मिलते हैं धांसू फीचर, कीमत है 10,990 रुपये से शुरू

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Sennheiser CX and CX Plus Launch in India: Sennheiser ने दो वायरलेस ईयरबड्स Sennheiser CX Plus और CX लॉन्च किए हैं। इन दोनों ईयरबड्स को लंबे इस्तेमाल के लिए काफी आरामदायक बनाया गया है। इन दोनों ईयरबड्स में हाई-क्वॉलिटी ऑडियो का दावा किया गया है। Sennheiser CX Plus में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC), ट्रांसपैरेंसी मोड और audiophile ग्रेड स्नाइजर टेक्नोलॉजी दी गई है।

Sennheiser CX and CX Plus Launch in India: फीचर्स

  • Sennheiser CX Plus और CX को लेकर डीप बास, नेचुरल मिड्स, डीटेल ट्रेबल और कस्टम EQ का दावा किया गया है।
  • Sennheiser CX Plus और CX TWS दोनों में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है।
  • साथ ही, कई सारे ऑडियो codecs का भी सपोर्ट है। दोनों ईयरबड्स के साथ एप का सपोर्ट मिलेगा।
  • Sennheiser CX Plus की कीमत 14,990 रुपये और Sennheiser CX की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है।
  • दोनों की बिक्री अमेजन से ब्लैक और व्हाइट कलर में हो रही है।

Sennheiser CX Plus की स्पेसिफिकेशन

  • Sennheiser CX Plus TWS में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन है। इसके अलावा इसमें ट्रांसपैरेंट मोड भी दिया गया है।
  • CX Plus की बैटरी को लेकर 24 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसके साथ कई ईयरटिप भी मिलेंगे।
  • वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिलती है और इसके साथ कस्टमाइज करने लायक टच कंट्रोल भी है।
  • इसके साथ SBC, AAC, aptX और aptX Adaptive codecs का सपोर्ट है।

Sennheiser CX की स्पेसिफिकेशन

  • Sennheiser CX TWS के काफी फीचर्स CX Plus जैसे ही हैं लेकिन इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन नहीं मिलता है।
  • इसके साथ भी टच कंट्रोल है और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिलती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 और कई सारे कोडेक का सपोर्ट है। इसमें डुअल माइक्रोफोन है।
  • इसमें 27 घंटे बैटरी बैकअप का दावा किया गया है।
ALSO READ  New smartphone brand 10.or E Tenor Launched in India, Starts at ₹ 7,999, with 4000mAh Battery

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment