Samsung Galaxy Z Fold 4 and Galaxy Z Flip 4: फोल्डेबल फोन के साथ पांच डिवाइस एक साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Samsung Galaxy Z Fold 4 and Galaxy Z Flip 4: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Samsung Galaxy Unpacked 2022) में दो फोल्डेबल फोन के साथ दो स्मार्टवॉच और एक ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 के अलावा गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज और गैलेक्सी बड्स 2 प्रो पेश की है। गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज के तहत दो स्मार्टवॉच लॉन्च हुई हैं जिनमें Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 5 PRO शामिल हैं। Galaxy Buds 2 pro को 360 डिग्री ऑडियो के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस बड्स में डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। Galaxy Buds 2 pro की एक और खासियत है कि इसे आप स्मार्ट टीवी, टैब और फोन तीनों में एक साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए Galaxy Buds 2 pro में ऑटो स्विच फीचर दिया गया है यानी टीवी पर बड्स के साथ फिल्म देखने के दौरान भी फोन पर आए कॉल का जवाब आप Galaxy Buds 2 pro से दे सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 4 की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Z Fold 4
Samsung Galaxy Z Fold 4 –
Samsung Galaxy Z Fold 4 में 7.6 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं दूसरी डिस्प्ले 6.2 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी ओ कवर डिस्प्ले है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है। फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा। फ्रंट में दो कैमरे हैं जिनमें से एक 10 मेगापिक्सल का और दूसरा 4 मेगापिक्सल का है। फोन के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus+ का प्रोटेक्शन है। कैमरे के साथ 30x स्पेस जूम भी मिलेगा। सैमसंग के इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ वायरलेस चार्जिंग भी है। फोन की शुरुआती कीमत 1,799 डॉलर (करीब 1,42,312 रुपये) है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Z Flip 4
Samsung Galaxy Z Flip 4
Samsung Galaxy Z Flip 4 में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 900 निट्स है। फोन को बीच से फ्लिप किया जा सकेगा। फोन के साथ स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर भी मिलता है। Galaxy Z Flip 4 के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 3700mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ वायरलेस चार्जिंग भी है। फोन की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) है।

Samsung galaxy buds 2 pro की स्पेसिफिकेशन

Samsung galaxy buds 2 pro
Samsung galaxy buds 2 pro
Samsung galaxy buds 2 pro को तीन कलर ऑप्शन ग्रेफाइट, बोरा पर्पल और व्हाइट में लॉन्च किया गया है। ईयरबड्स में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.0 दिया गया है। ईयरबड्स में 24 बिट Hi-Fi ऑडियो के साथ हाई डायनामिक रैंज और क्रिस्टल क्लियर साउंड वाले two-way coaxial स्पीकर के साथ इंटेलिजेंट एक्टिव न्वाइस कैंसिलेशन (ANC) और 360 ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। ईयरबड्स को गैलेक्सी डिवाइस और सैमसंग टीवी से कनेक्ट करने के लिए स्मार्टथिंग्स फाइंट (SmartThigs Find) का सपोर्ट भी दिया गया है।

Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज

Samsung Galaxy Watch 5 Pro
Samsung Galaxy Watch 5 Pro
Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज को WearOS 3.5 आधारित One UI Watch 4.5 के साथ पेश किया गया है। इन वॉच में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर्स दिया गया है। Galaxy Watch 5 सीरीज में डुअल कोर Exynos W920 प्रोसेसर, 1.5 जीबी की रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज मिलती है। वॉच में टाइटेनियन केस डिजाइन के साथ डी-बकल स्पोर्ट्स बैंड दिया गया है। वॉच में सैमसंग का बायोएक्टिव सेंसर, टेंपरेचर सेंसर, कम्पास और लाइट सेंसर जैसे फीचर्स के साथ कनेक्टिविटी के लिए  Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, NFC और GPS भी मिलता है। Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज में वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए  IP68 की रेटिंग दी गई है।

Source
https://www.amarujala.com/technology/gadgets/samsung-galaxy-unpacked-2022-galaxy-z-fold-4-galaxy-z-flip-4-galaxy-watch-5-series-and-galaxy-buds-2-p

ALSO READ  Oneplus 12r vs 11r which is better: Comparison Explained
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now