Samsung Galaxy Z Flip4 Review: क्या वाकई खरीदना चाहिए यह फ्लिप फोन? या सिर्फ खरीदें टशन के लिए

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
5/5 - (1 vote)

Samsung Galaxy Z Flip4 Review in Hindi: सैमसंग ने 2019 में फोल्डेबल सेगमेंट में कदम रखा और तब से, गैलेक्सी जेड फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप रेंज के डिवाइस कंपनी के फ्लैगशिप लाइनअप का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं. कंपनी ने हाल ही में Samsung Galaxy Z Flip4 को लॉन्च किया है. हम इस फोन को इस्तेमाल कर रहे हैं और आज आपके लिए Samsung Galaxy Z Flip4 का रिव्यू लेकर आए हैं. पिछले साल जब Samsung Galaxy Z Flip3 लॉन्च हुआ था तो यूजर्स को बैटरी काफी कम लग रही थी. इस बार कंपनी ने इस पर काम किया है. Samsung Galaxy Z Flip4 में 7.6-इंच का प्राइमरी डिस्प्ले, 1.2-इंच का रियर डिस्प्ले, 12MP+12MP का रियर कैमरा सेटअप और 3,700mAh की बैटरी है और इसकी कीमत 89,999 रुपये है. आइए जानते हैं 90 हजार रुपये वाले इस फोन में क्या है खास…

Samsung Galaxy Z Flip4

Samsung Galaxy Z Flip4 Review: कैसा है डिजाइन

Samsung Galaxy Z Flip4 का डिजाइन मुझे काफी शानदार लगा. आप फोन को आसानी से मोड़ सकते हैं. इसको पॉकेट में आसानी से रखा जा सकता है. आपको जेब में फोन बोझिल नहीं लगेगा. अभी के समय में काफी बड़े डिस्प्ले वाले फोन आ रहे हैं. लेकिन बड़ी स्क्रीन होने के बावजूद यह छोटी जेब में भी आसानी से फिट हो जाता है, क्योंकि फोन फ्लिप हो जाता है. यह काफी हैंडी भी है, आपको यूज करने में कोई परेशानी नहीं होगी. बता दें, गैलेक्सी जेड फ्लिप4 का वजन सिर्फ 187 ग्राम है. निश्चित रूप से यह सबसे हल्का फ्लैगशिप नहीं है, लेकिन फ्लिप होने के कारण इस्तेमाल करना आसान बनाता है.

गैलेक्सी जेड फ्लिप4 मैट फिनिश के साथ आता है. यह फिनिश न केवल गैलेक्सी Z Flip4 को धूल और खरोंच के लिए प्रतिरोधी बनाता है, बल्कि हाथ से स्लिप होने से बचाता है. इसके अलावा, सैमसंग ने इस फोल्डेबल फोन के हिंज को भी थर्ड-जेन फ्लिप स्मार्टफोन की तुलना में थोड़ा पतला बनाया है. एल्युमीनियम केस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन, IPX8 रेटिंग और अंदर की तरफ अल्ट्रा थिन ग्लास का ओवरऑल इम्पैक्ट यह है कि गैलेक्सी Z फ्लिप 4 बहुत टिकाऊ और मजबूत लगता है और ऐसा कुछ नहीं जो आसानी से टूट जाए.

ALSO READ  Vivo T1 Pro 5G and Vivo T1 44W Smartphone: वीवो ने भारत में लॉन्च किए दो स्मार्टफोन, कीमत 14,499 रुपये से शुरू

Samsung Galaxy Z Flip4

Samsung Galaxy Z Flip4 Review: कैसा है डिस्प्ले

Samsung Galaxy Z Flip4 में 22:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ अंदर की तरफ 7.6 इंच का 120 हर्ट्ज डिस्प्ले है, जो फोन को पारंपरिक स्मार्टफोन की तुलना में थोड़ा लंबा और संकरा बनाता है. कंटेंट देखने में आपको कोई परेशानी नहीं आएगा. उजाले में भी स्क्रीन काफी ब्राइट नजर आएगी. क्रीज की बात करें तो गैलेक्सी Z Flip4 में डिस्प्ले के बीच में एक क्रीज है. कंपनी ने क्रीज पर काम किया है, Flip3 में क्रीज साफ नजर आ रही थी. जहां दिखती तो है, लेकिन गौर से देखने पर. जब आप कोई वीडियो देखते हैं तो क्रीज नजर नहीं आएगी.

आपको बाहर की तरफ 1.9 इंच का छोटा डिस्प्ले भी मिलता है, जो इसकी क्षमता में सीमित है. रियर कैमरे से सेल्फी क्लिक करने के अलावा, आप म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं, मौसम की जांच कर सकते हैं, अलार्म क्लिक कंट्रोल कर सकते हैं और टाइमर का उपयोग कर सकते हैं. इस साल, कंपनी ने गैलेक्सी Z Flip3 की तुलना में सेकेंडरी डिस्प्ले को अधिक कार्यक्षमता देते हुए अतिरिक्त नियंत्रण जोड़े हैं. अब आप टेक्स्ट मैसेज के लिए क्विक रिप्लाई भेज सकते हैं, कनेक्टेड स्मार्ट होम डिवाइस को नियंत्रित कर सकते हैं, अपने ईवेंट कैलेंडर और नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं, अपने कदमों की गिनती की जांच कर सकते हैं और सेकेंडरी डिस्प्ले से अपने तीन प्री-डिसाइडेड कॉन्टैक्ट्स में से किसी एक को कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा किसी और चीज के लिए आपको मेन डिस्प्ले पर जाना होगा.

Samsung Galaxy Z Flip4

Samsung Galaxy Z Flip4 Review: कैसा है कैमरा

Samsung ने Samsung Galaxy Z Flip के कैमरा सेटअप में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. यह डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें पीछे की तरफ 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और अंदर की तरफ 10MP का कैमरा होता है. यह कैमरा सेटअप ठीक वैसा ही है जैसा आपको इसके पुराने Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन में मिलता है. सैमसंग ने फ्लिप 4 के कैमरे में बहुत कम बदलाव किए हैं. यह विशेष रूप से निराशाजनक है क्योंकि कंपनी के कुछ अन्य फ्लैगशिप डिवाइस, जैसे गैलेक्सी एस 22+, फोटो शौकीनों के लिए बेहतर प्रस्ताव पेश करते हैं. कैमरे में आपको कोई परेशानी नहीं आएगी. प्राइमरी और सेकंडरी कैमरा शानदार परफॉर्म करेंगे. अंधेरे में भी फोटो काफी क्लियर और ब्राइट नजर आएंगी.

ALSO READ  Apple iPhone 14 series: जिस फोन का दुनिया को इंतजार 7 सितंबर को हो रहा है लॉन्च, जानें इन बार क्या होगा खास और कितने हो सकते हैं दाम

Samsung Galaxy Z Flip4 Review: कैसा है परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy Z Flip4 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) द्वारा संचालित है जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज स्पेस के साथ है. जबकि यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर पर मामूली अपग्रेड प्रदान करता है जो गैलेक्सी S22 सीरीज को शक्ति देता है, इसका अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है. फोन को काफी देर तक इस्तेमाल किया जा सकता है. उसके बाद भी परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आएगी. हमने कई ऐप्स खोले, मूवी देखी और कई गेम्स खेले. उसके बाद भी फोन हैंग नहीं किया. फोन Android 12L-आधारित OneUI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है. इसका उपयोग करना आसान है और यह ब्लोटवेयर फ्री एक्सपीरियंस प्रदान करता है

Samsung Galaxy Z Flip4

Samsung Galaxy Z Flip4 Review: कैसी है बैटरी

कंपनी ने यहां महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. Galaxy Z Flip3 3,300mAh की बैटरी के साथ आया था, जो कि वर्तमान युग में किसी भी स्मार्टफोन के लिए बहुत ही कम था. गैलेक्सी Z Flip4 में, सैमसंग ने इस संख्या को बढ़ाकर 3,700mAh कर दिया है, जिससे फोन बिना किसी चार्ज के आसानी से एक दिन तक चल जाता है. जैसे आप छुट्टी के दिन फोन का कम इस्तेमाल कर रहे हैं तो डेढ़ दिन तक फोन चल सकता है. बॉक्स में शामिल चार्जिंग केबल फोन को लगभग दो से ढाई घंटे में चार्ज कर देती है. लेकिन इस केबल को फास्ट चार्जर में प्लग करें, फोन लगभग एक घंटे में जीरो से 100 प्रतिशत तक चला जाता है. यानी चार्जिंग में आपको थोड़ा समय लग सकता है.

Samsung Galaxy Z Flip4 Review: खरीदें या नहीं

ALSO READ  Buy Xolo Era 2X with 2Gb Ram at ₹ 6,666, 3GB Variant available at ₹ 7,499

Samsung Galaxy Z Flip4 को खरीदें या नहीं? सवाल का जवाब काफी सिंपल है. अगर आप फ्लिप फोन खरीदना चाहते हैं जो दमदार फीचर्स से लैस हो तो यही आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. क्योंकि मार्केट में इसके अलावा आपको कोई ऑप्शन नहीं मिलता है. यह आपके रोज के काम को आसान बनाता है. यह काफी लाइट और कॉम्पैक्ट है. फोन की कीमत 89,999 रुपये है. अगर आपका बजट इतना है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. थोड़ा कम भी है तो आप थोड़ा और पैसा लगाकर ले सकते हैं.

Check Products on Amazon

Samsung Galaxy Z Flip4 5G (Graphite, 8GB RAM, 128GB Storage) Without Offers

Rs. 101,999
Rs. 73,280
Amazon.in
as of August 13, 2024 3:46 am

Samsung Galaxy Z Flip4 5G (Bora Purple, 8GB RAM, 256GB Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers

Rs. 106,990
Rs. 94,999
Amazon.in
as of August 13, 2024 3:46 am

Samsung Galaxy Z Flip4 5G (Bora Purple, 8GB RAM, 256GB Storage) Without Offers

Rs. 106,999
Rs. 80,999
Amazon.in
as of August 13, 2024 3:46 am

Source

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version