Samsung Galaxy M13 vs Realme C35: सैमसंग ने गुरुवार को भारतीय मार्केट में Galaxy M13 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हाल ही में रियलमी ने भी अपना बजट सेगमेंट Realme C35 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। सैगसंग और रियलमी दोनों ही ब्रांड बजट सेगमेंट में भारतीय मार्केट में अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं। दोनों ही ब्रांड लोकप्रिय भी हैं। ऐसे में एक ही समय पर लॉन्च होने वाले इन दोनों स्मार्टफोन में टक्कर देखने को मिल रही है। यदि आप भी Samsung Galaxy M13 vs Realme C35 में से अच्छा ऑप्शन नहीं चुन पा रहे हैं, तो इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे की आपके लिए इन दोनों में से कौन-सा स्मार्टफोन अच्छा रहेगा। चलिए जानते हैं इनके फीचर्स…
Samsung Galaxy M13 vs Realme C35: कीमत
- Samsung Galaxy M13 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है, जबकि इसका 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 13,999 रुपये कीमत पर मिलता है। फोन को अमेजन से खरीदा जा सकेगा। फोन पर ICICI बैंक कार्ड पर आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन को तीन कलर स्टारडस्ट ब्राउन (Stardust Brown), मिडनाइट ब्लू (Midnight Blue) और एक्वा ग्रीन (Aqua Green) में लॉन्च किया गया है।
- realme C35 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है, जबकि इसका 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 13,999 रुपये कीमत पर मिलता है। Realme C35 दो कलर ऑप्शन ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर में मिलता है। फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलता है।
Samsung Galaxy M13 vs Realme C35: प्रोसेसर और डिस्प्ले
- Samsung Galaxy M13 में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 480 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है। फोन में Exynos 850 प्रोसेसर, 6 जीबी तक की वर्चुअल रैम और एंड्रॉयड 12.0 आधारित One UI 4 मिलता है।
- Realme C35 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। फोन में Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI R एडिशन दिया गया है।
Samsung Galaxy M13 vs Realme C35: कैमरा
- Samsung Galaxy M13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- Realme C35 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए Realme C35 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M13 vs Realme C35: बैटरी
- Samsung Galaxy M13 में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Galaxy M13 में Wi-Fi, ब्लूटूथ, 4G LTE, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी पोर्ट मिलता है। फोन का वजन 207 ग्राम है।
- Realme C35 में 5000mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस और टाईप-सी पोर्ट दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। फोन का वजन 189 ग्राम है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो सिक्योरिटी और बैटरी के मामले में Samsung Galaxy M13 काफी आगे निकल जाता है। कैमरा डिपार्टमेंट में भी Samsung Galaxy M13, Realme C3 से आगे है, हालांकि Realme C3 में बड़ी और ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले देखने को मिलती है। सैमसंग में प्रोसेसर भी अच्छा देखने को मिलता है, इस हिसाब से Samsung Galaxy M13 को Realme C3 के मुकाबले ज्यादा नंबर मिलेंगे।
Source: AmarUjala