Samsung Galaxy A53 5G: यदि आप सैमसंग के फोन के दीवाने और फोन के सस्ते होने का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए गुड न्यूज है। सैमसंग का एक बढ़िया फोन भारतीय बाजार में सस्ता हो गया है। Samsung Galaxy A53 5G की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती हुई है। Samsung Galaxy A53 5G को इसी साल मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy A53 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें Exynos 1280 प्रोसेसर है।
Samsung Galaxy A53 5G की नई कीमत
Samsung Galaxy A53 5G के 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट को अब 31,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहली इसकी कीमत 34,499 रुपये थी। वहीं 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 32,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 35,999 रुपये थी। फोन को नई कीमत के साथ Amazon, Croma, Flipkart, Vijay Sales से खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A53 5G की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A53 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 5nm Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।
Samsung Galaxy A53 5G का कैमरा
Samsung Galaxy A53 5G में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए सैमसंग ने फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
Samsung Galaxy A53 5G की बैटरी
Samsung Galaxy A53 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, और टाईप-सी पोर्ट है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
Check Products on Amazon
Samsung Galaxy A53 Light Blue, 6GB RAM, 128GB Storage Without Offers
Rs. 30,990
Samsung Galaxy A53 5G (8GB, 128GB Awesome Blue, New)
Rs. 32,794
Samsung Galaxy A53 Black, 8GB RAM, 128GB Storage
Rs. 31,999