Samsung Galaxy A53 5G: सैमसंग के इस लेटेस्ट फोन में मिलता है 64MP कैमरा, मिल रही 5000 रुपये की छूट!

Photo of author

By DT News Desk

4.9/5 - (9 votes)

Samsung India ने गैलेक्सी ए सीरीज के तहत Samsung Galaxy A53 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A53 5G को भारत में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ पेश किया गया है। Samsung Galaxy A53 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Galaxy A53 5G में 8 जीबी रैम और 5 नैनोमीटर का प्रोसेसर दिया गया है। खास बात यह है कि Samsung Galaxy A53 5G को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। सैमसंग की तरफ से गैलेक्सी A53 5G स्मार्टफोन की खरीद पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है। फोन को आज जानी 21 मार्च से प्री-बुक किया जा सकेगा।

Samsung Galaxy A53 5G की कीमत

  • Samsung Galaxy A53 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 34,499 रुपये है।
  • वहीं इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये है।
  • Samsung Galaxy A53 5G की बिक्री 27 मार्च से शुरू होगी और प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है।
  • Samsung Galaxy A53 5G को औसम ब्लैक, औसम ब्लू, औसम पीच और औसम व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।
  • ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा।
Samsung Galaxy A53 5G
Samsung Galaxy A53 5G

Samsung Galaxy A53 5G की स्पेसिफिकेशन

  • Samsung Galaxy A53 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 मिलता है।
  • इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
  • फोन में 5nm Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
  • Samsung Galaxy A53 5G की डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।
ALSO READ  नए WhatsApp Status Update फीचर को कैसे करें इस्तेमाल

Samsung Galaxy A53 5G का कैमरा

  • Samsung Galaxy A53 5G में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल OIS का है। इसका अपर्चर f/1.8 है।
    दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है।
  • सेल्फी के लिए सैमसंग ने फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
  • फोन में चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मिलता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
  • फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है।
  • Samsung Galaxy A53 5G में 5000mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Specification Sheet

Model Galaxy A53 5G
Display 6.5″ FHD+ Super AMOLED Infinity-O 120Hz
Rear Camera 64MP (OIS) F1.8+ 12MP Ultra-wide F2.2

+ 5MP Depth F2.4

+5MP Macro F2.4

Front Camera 32MP F2.2
Processor 5nm Exynos 1280 (Octa-Core 2.4GHz)
Battery 5000mAh; 25W Support*
Dimensions 159.6mm*74.8mm*8.1mm
OS Android 12.0
UI Platform One UI 4.1
Samsung Special IP67 Water & Dust ResistanceKnox Security

4 years OS Upgrades

5 years Security Updates

[content-egg module=Flipkart template=item]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment