Samsung Galaxy A32 Price Cut: सैंमसंग के इस फोन के 128GB वैरिएंट के घटे दाम, हुआ 3499 रुपये सस्ता, जानें क्या है खासियत

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Samsung Galaxy A32 Price Cut: फेस्टिव सेल से ठीक पहले सैमसंग की ए सीरीज का एक फोन सस्ता हो गया है। Samsung Galaxy A32 की कीमत में 3,400 रुपये की कटौती हुई है। Samsung Galaxy A32 को नई कीमत के साथ अमेजन इंडिया पर देखा जा सकता है। Samsung Galaxy A32 Price Cut दो रैम और स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है और दोनों की कीमत में कमी हुई है। कटौती के बाद Samsung Galaxy A32 की कीमत 20,000 रुपये से भी कम हो गई है। Samsung Galaxy A32 को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। बाद में Samsung Galaxy A32 का 8 जीबी रैम वेरियंट भी लॉन्च हुआ। आइए जानते हैं नई कीमत और फोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Samsung Galaxy A32 Price Cut: की नई कीमत

अमेजन पर Samsung Galaxy A32 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 18,500 रुपये हो गई है जो कि पहले 21,999 रुपये थीं, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज को अब 18,750 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी कीमत पहले 23,499 रुपये थी।

Samsung Galaxy A32 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू नॉच डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। 8 जीबी रैम वाले मॉडल के साथ 4 जीबी वर्चुअल रैम (रैम प्लस) मिलेगी।

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy A32 में क्वॉड कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए  सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

ALSO READ  Apple AirPods Pro 2: मिलेगा एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट, जानें दूसरी खासियतों के बारे में

बैटरी और कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। फोन का वजन 184 ग्राम है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक 4जी फोन है। इसमें 5जी का सपोर्ट नहीं है।

[content-egg module=AmazonNoApi template=item]

[content-egg module=Flipkart template=custom/specification]

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now