Samsung A73 5G Review: सैमसंग ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो वाटरप्रूफ है। यानी कुछ देर पानी में रहने के बाद भी कुछ नहीं होगा। हम जिस फोन की बात कर रहे हैं वह सैमसंग गैलेक्सी ए73 5जी है। फोन को IP67 रेटिंग मिली है। यानी फोन पानी में डूब जाने पर भी खराब नहीं होगा। सैमसंग की ए सीरीज काफी लोकप्रिय है और सीरीज का टॉप-एंड स्मार्टफोन है। इसमें भी प्रीमियम स्मार्टफोन्स में मिलने वाले सारे फीचर्स मिलते हैं, वो भी कम कीमत में। हमने कुछ दिनों तक सैमसंग ए73 5जी के ऑसम मिंट कलर का इस्तेमाल किया। आइए आपको बताते हैं कि क्या हैं फोन के फीचर्स और क्या हैं कमियां।
Samsung A73 5G के डिजाइन की बात करें तो फोन हाथ में काफी स्टाइलिश लगता है। बैक वैसा ही लुक देता है जैसा सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन्स में मिलता है। लेकिन बॉडी पूरी तरह से प्लास्टिक की बनी है। अगर आप इसे बिना कवर के लगातार इस्तेमाल करते हैं, तो बैक पैनल पर खरोंच लग सकती है। फ्रंट स्क्रीन में भी टेम्पर्ड ग्लास जरूर लगाएं। रफ और टफ इस्तेमाल करने पर स्क्रीन पर स्क्रैच भी आ सकते हैं। फोन के निचले हिस्से में स्पीकर, माइक्रोफोन और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। सिम ट्रे और माइक्रो फोन ऊपर की तरफ मिलेगा। हाथ में पकड़ना बहुत आसान है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यही है। हल्का होने के साथ-साथ यह काफी आसान भी है।
Samsung A73 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच का FHD+ सुपर AMOLED+ Infinity-O डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर चलता है। काफी यूज करने के बाद भी फोन हैंग नहीं हुआ। अगर आप दिन भर गेम खेलते हैं या वीडियो देखते हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट है। स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर काफी दमदार है। फोन आपको अपने फ्लैगशिप का अनुभव देने में सफल साबित होगा।
Samsung Galaxy A73 5G में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरा सेटअप में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। कैमरा डिपार्टमेंट में फोन बेहतरीन है। 108MP का लेंस बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करता है। आपको कहीं भी फोटो ब्लर नहीं दिखेगा। अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी कमाल का है। मैक्रो और डेप्थ लेंस भी अच्छा काम करते हैं। कैमरा रात में भी बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करता है। फोन से आप अल्ट्रा एचडी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, जो बढ़िया है। अगर आप एक अच्छे कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं तो यह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।