Jio Book: रिलायंस जियो के बजट लैपटॉप JioBook की लीक रिपोर्ट फिर से सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक JioBook को 15,000 रुपये की रेंज में लॉन्च किया जाएगा और इसमें 4G सिम कार्ड का सोपर्ट मिलेगा। JioBook की कीमत का दावा समाचार एजेंसी रॉयटर ने किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक JioBook के लिए रिलायंस ने माइक्रोसॉफ्ट और क्वॉलकॉम के साथ साझेदारी की है। JioBook में क्वॉलकॉम का प्रोसेसर मिलेग और माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज मिलेगी। JioBook में माइक्रोसॉफ्ट के कुछ एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे, हालांकि जियो की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
JioBook को खासतौर पर छात्रों के लिए पेश किया जाएगा। इसके फीचर्स भी उनकी जरूरत के हिसाब से ही होंगे। JioBook के साथ Jio Phone 5G भी जल्द लॉन्च होगा। जियो फोन 5जी भी गूगल के सपोर्ट से तैयार किया जाएगा।
JioBook के लिए जियो ने Flex के साथ साझेदारी की है जो कि एक अमेरिकन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। अगले साल मार्च तक जियोबुक के करीब एक मिलियन यूनिट बेचने का लक्ष्य है। बता दें कि पिछले साल भारत का ओवरऑल कंप्यूटर शिपमेंट 14.8 मिलियन रहा है। इसका दावा रिसर्च फर्म IDC की रिपोर्ट में किया गया है।
JioBook में कुछ एप्स माइक्रोसॉफ्ट के होंगे लेकिन प्राइमरी ऑपरेटिंग सिस्टम JioOS होगा। JioBook के यूजर्स JioStore से अपने लैपटॉप में एप्स डाउनलोड कर सकेंगे। जियो की 5G लॉन्चिंग भी इस दीवाली होने वाली है।