Redmi Note 11SE: रेडमी लाई 15 हजार रुपये से कम कीमत में 6GB रैम वाला स्मार्टफोन, ये है इसकी कीमत

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Redmi Note 11SE भारत में लॉन्च हो गया है। Redmi Note 11SE के साथ 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। रेडमी नोट 11 सीरीज का यह नया मेंबर है। Redmi Note 11SE में मीडियाटेक Helio G95 प्रोसेसर भी दिया गया है। रेडमी के इस नए फोन में 6 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। Redmi Note 11SE की बिक्री 31 अगस्त से फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से शुरू होगी।

Redmi Note 11SE की कीमत
Redmi Note 11SE की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है और इसे Bifrost ब्लू, Cosmic व्हाइट, स्पेस ब्लैक और थंडर पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।

Redmi Note 11SE की स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 11SE में डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 है। फोन में 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ DCI-P3 कलर गेमट और रीडींग मोड 3.0, सनलाइट मोड 2.0 है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1100 निट्स है और इसे ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मिला है।

Redmi Note 11SE में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-G76 MC4 GPU है। फोन में 6 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 64 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

रेडमी के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। कैमरे के साथ नाइट मोड मिलेगा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकेगी।

ALSO READ  Xiaomi MIUI 8.2 ROM to make you Rock

Redmi Note 11SE में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5, GPS/AGPS है। Redmi Note 11SE में डुअल स्पीकर, 3.5mm का हेडफोन जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिली है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है।

[content-egg module=Flipkart template=item]

Source: https://www.amarujala.com/technology/gadgets/redmi-note-11se-launched-in-india-with-helio-g95-soc-price-specifications

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now