Redmi K50i Smartphone: रेडमी K-सीरीज की वापसी, दो वैरिएंट में हुआ लॉन्च, कीमत 25,999 रुपये से शुरू

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Redmi K50i: इस फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD  डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है।

चाईनीज स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने अपनी पॉपुलर K-सीरीज का विस्तार करते हुए नए फोन Redmi K50i को भारत में लॉन्च कर दिया है। रेडमी ने लंबे समय बाद इस सीरीज की वापसी की है। रेडमी ने Redmi K50i को बुधवार के अपने इंवेट में लॉन्च किया है। इस फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। Redmi K50i में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। चलिए जानते हैं इस फोन में आपको कौन-कौन से स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मिलने वाले हैं।

Redmi K50i की कीमत

Redmi K50i को दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है, इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। Redmi K50i को 23 जुलाई से रेडमी की ऑफिशियल वेबसाइट, एमआई होम स्टोर और अनेजन के खरीदा जा सकता है। Redmi K50i के लॉन्च ऑफर के रूप में ग्राहकों को ICICI कार्ड पर 3000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। फोन को तीन कलर ऑप्शन फेंटम ब्लू, स्टेल्थ ब्लैक और Quick सिल्वर में लॉन्च किया गया है।
रेडमी-k-सीरीज-की-वापसी,-दमदार-फीचर्स-के-साथ-भारत-में-लॉन्च-हुआ-redmi-k50i

Redmi K50i की स्पेसिफिकेशन

Redmi K50i 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और (1,080 x 2,460) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। Redmi K50i में डॉल्बी विजन और मीडियाटेक Dimensity 8100 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 के साथ आता है और इसमें वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिलती है।

Redmi K50i का कैमरा

Redmi K50i में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका प्रायमरी लेंस 64 मेगापिक्सल , दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Redmi K50i की बैटरी

इस फोन में 5080mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.3, GPS/A-GPS USB टाईप-C और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Source

ALSO READ  4G VoLTE Budget Smartphones Intex Aqua S1, Cloud C1 Launched, Starts at ₹ 3,499 with Android Nougat

[content-egg module=AmazonNoApi]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now