Redmi K50i: इस फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है।
चाईनीज स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने अपनी पॉपुलर K-सीरीज का विस्तार करते हुए नए फोन Redmi K50i को भारत में लॉन्च कर दिया है। रेडमी ने लंबे समय बाद इस सीरीज की वापसी की है। रेडमी ने Redmi K50i को बुधवार के अपने इंवेट में लॉन्च किया है। इस फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। Redmi K50i में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। चलिए जानते हैं इस फोन में आपको कौन-कौन से स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मिलने वाले हैं।
Redmi K50i की कीमत
Redmi K50i की स्पेसिफिकेशन
Redmi K50i का कैमरा
Redmi K50i की बैटरी
ALSO READ Xiaomi OS MIUI 9 Coming Soon With Smart image, Smart assistant, Smart app launcher Feature
[content-egg module=AmazonNoApi]