Redmi 11 Prime 5G and Redmi 11 Prime 4G: रेडमी के दो फोन भारत में लॉन्च, कीमत 12,999 रुपये से शुरू

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Redmi 11 Prime 5G and Redmi 11 Prime 4G: रेडमी इंडिया ने अपने नए बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Redmi 11 Prime 5G और Redmi 11 Prime 4G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Redmi 11 Prime 5G को Poco M4 5G के रिब्रांडेड वर्जन के दौर पर पेश किया गया है। Poco M4 5G को इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। Redmi 11 Prime 5G को 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। वहीं  Redmi 11 Prime 4G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। Redmi 11 Prime के 5जी वेरियंट को MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 4जी वेरियंट को  MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस किया गया है। चलिए जानते हैं इस फोन के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में…

Redmi 11 Prime सीरीज की कीमत

Redmi 11 Prime 5G को भारत में मिडो ग्रीन, क्रोम सिल्वर और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। वहीं Redmi 11 Prime 4G के 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। दोनों फोन को 9 सितंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Mi Home, अमेजन इंडिया और ऑफलाइल रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Redmi 11 Prime 5G की स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.58 इंच की फुलएचडी प्लस IPS डिस्प्ले दी गई है, जो 1,080×2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की ब्राइटनेश के साथ आती है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गई है। फोन में 7nm ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

ALSO READ  Sony Xperia XA1 at ₹ 19,990, with 23-MP Camera & 3GB Ram

Redmi 11 Prime 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/1.8 अपर्चर के साथ आता है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल f/2.4 अपर्चर के साथ मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, USB OTG, USB टाइप-सी पोर्ट ब्लूटूथ v5 और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Redmi 11 Prime 4G की स्पेसिफिकेशन

Redmi 11 Prime 4G में 5जी वेरियंट की तरह ही 6.58 इंच की फुलएचडी प्लस IPS डिस्प्ले मिलती है, जो 1,080×2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की ब्राइटनेश के साथ आती है। इस फोन में भी गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। Redmi 11 Prime 4G में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स कार्ड का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6 जीबी तक LPDDR4x रैम के साथ 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। इसकी स्टोरेज को भी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Redmi 11 Prime 4G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। साथ ही 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है।। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में भी 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, USB OTG, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।

ALSO READ  A Padma Bhushan for Progress: Young Liu and the Blossoming India-Taiwan Partnership

Source

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version