Redmi 10 Power vs Poco M4 Pro: जानें कौन सा फोन है दमदार, साथ ही हो पैसा वसूल, पढ़ें कंपैरिजन

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

Redmi 10 Power vs Poco M4 Pro: रेडमी ने 20 अप्रैल को भारत में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए, जिनमें एक रेडमी 10ए और दूसरा Redmi 10 Power शामिल है। नया फोन Redmi 9 Power का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। Redmi 10 Power में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दी गई है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी है। Redmi 10 Power के साथ 8 जीबी तक रैम भी दी गई है। वहीं इसका कड़ा मुकाबला Poco M4 Pro से है। दोनों फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। Poco M4 Pro में 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं Poco M4 Pro और Redmi 10 Power में से कौन-सा फोन बेस्ट है?

Redmi 10 Power vs Poco M4 Pro: स्पेसिफिकेशन

Redmi 10 Power

  • Redmi 10 Power में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 है।
  • इसमें 6.7 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स तक है।
  • डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
  • इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU, 8 जीबी LPDDR4x रैम के साथ 3 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलेगा यानी कुल 11 जीबी रैम मिलेगा।

Poco M4 Pro

  • Poco M4 Pro में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 है।
  • इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 1,000 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है।
  • फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
  • फोन में लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी 1.0 है। फोन में डायनेमिक रैम भी है जिसकी मदद से रैम को 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
ALSO READ  ZTE Nubia N2 Unveiled at ₹ 15,999 With 3 Days Battery Life and 16MP Selfie Camera

Redmi 10 Power

कैमरा

Poco M4 Pro

  • पोको के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है।
  • दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है।
  • इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी है।
  • सेल्फी के लिए पोको के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Redmi 10 Power

  • कैमरे की बात करें तो रेडमी के इस फोन में दो रियर कैमरे हैं।
  • जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है।
  • दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला है।
  • इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Poco M4 Pro
Poco M4 Pro

बैटरी

Poco M4 Pro

  • Poco M4 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • फोन में फेस आईडी भी मिलेगी।
  • इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
  • दावा है कि 61 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी।

Redmi 10 Power

  • कनेक्टिविटी के लिए Redmi 10 Power में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS, USB टाईप-C, 3.5mm हेडफोन जैक और पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • Redmi 10 Power में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
  • हालांकि बॉक्स में 10W का ही चार्जर मिलेगा।

कीमत

Poco M4 Pro

  • Poco M4 Pro के 6 जीबी रैम के सात 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये।
  • 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज 16,499 रुपये।
  • 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की कीमत 17,999 रुपये है।
ALSO READ  Samsung Galaxy S8, Galaxy S8+ Launched at ₹ 57,900, With Free Wireless Charger

Redmi 10 Power

  • Redmi 10 Power के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।
  • फोन को पावर ब्लैक और स्पोर्टी ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा।
  • फोन की बिक्री तारीख के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment