Realme Watch 3 Pro की कीमत
Realme Watch 3 Pro को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रे में पेश किया गया है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर्स में इसे 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वॉच को 9 सितंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Realme Watch 3 Pro के स्पेसिफिकेशन
Realme Watch 3 Pro को मेटल-प्लास्टिक फ्रेम डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 500 निट्स की ब्राइटनेस और (368×448) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 68.7 फीसदी का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। वॉच में कॉलिंग और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) का सपोर्ट मिलता है। कॉलिंग के लिए वॉच में इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिए गए हैं। साथ ही वॉच में इनबिल्ट जीपीएस का सपोर्ट भी दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो वॉच में रनिंग, वॉकिंग और साइकिलिंग जैसे 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और मल्टीपल वॉच फेसेस मिलते हैं।
Realme Watch 3 Pro में 325mAh की बैटरी मिलती है, जो 10 दिन तक बैटरी बैकअप के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि वॉच को 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। Realme Watch 3 Pro के साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा स्ट्रेस मॉनिटर और स्लीप मॉनिटरिंग सेंसर की सुविधा भी मिलती है। वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए वॉच में IP68 की रेटिंग मिलती है।
[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]