Realme Watch 3 Pro: एमोलेड डिस्प्ले और इन-बिल्ट GPS के साथ लॉन्च हुई यह Smartwatch, मिलेगा ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post
Realme Watch 3 Pro Smartwatch: रियलमी इंडिया ने अपनी नई स्मार्टवॉच Realme Watch 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच को Realme Watch 3 के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया गया है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। साथ ही वॉच में बिल्ट-इन जीपीएस और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। वॉच में 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और रनिंग, वॉकिंग और साइकिलिंग जैसे 5 मैजर स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। चलिए वॉच के अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।

Realme Watch 3 Pro की कीमत

Realme Watch 3 Pro को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रे में पेश किया गया है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर्स में इसे 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वॉच को 9 सितंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Realme Watch 3 Pro के स्पेसिफिकेशन

Realme Watch 3 Pro को मेटल-प्लास्टिक फ्रेम डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 500 निट्स की ब्राइटनेस और (368×448) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 68.7 फीसदी का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। वॉच में कॉलिंग और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) का सपोर्ट मिलता है। कॉलिंग के लिए वॉच में इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिए गए हैं। साथ ही वॉच में इनबिल्ट जीपीएस का सपोर्ट भी दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो वॉच में रनिंग, वॉकिंग और साइकिलिंग जैसे 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और मल्टीपल वॉच फेसेस मिलते हैं।

ALSO READ  Truke BTG Alpha Earbuds: Truke के नए गेमिंग ईयरबड्स लॉन्च, मिलेगा 48 घंटे का बैटरी बैकअप और ENC

Realme Watch 3 Pro में 325mAh की बैटरी मिलती है, जो 10 दिन तक बैटरी बैकअप के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि वॉच को 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। Realme Watch 3 Pro के साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा स्ट्रेस मॉनिटर और स्लीप मॉनिटरिंग सेंसर की सुविधा भी मिलती है। वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए वॉच में IP68 की रेटिंग मिलती है।

[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now