रियलमी Realme Pad X को Hey Creatives इवेंट में लॉन्च करने वाली है। रियलमी की तरफ से आने वाले इस टैब में 11 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जो 2K रिजॉल्यूशन के साथ आएगी। Realme Pad X एंड्रॉइड 11 आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है और इसमें क्वालकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलेगा।
विस्तार
चाईनीज स्मार्टफोन व इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में अपने कई सारे डिजिटल प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। दरअसल, रियलमी 26 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे से भारत में अपना एक इवेंट करने वाली है। इस इवेंट में रियलमी Realme Pad X, Realme Watch 3, एक PC मॉनिटर और दो ईयर फोन भी लॉन्च करेगा। इस इवेंट को कंपनी ने Hey Creatives नाम दिया है। इसमें रियलमी अपने 5G-Led AIoT प्रोडक्ट्स की एक सीरीज पेश करेगी। चलिए जानते हैं इवेंट में लॉन्च होने वाले डिवाइस के बारे में…
Realme Pad X में 13 मेगापिक्सल की प्रायमरी कैमरा और सेल्फी-वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो 105 डिग्री व्यू एंगल के साथ आता है। इस टैबलेट में 8,340mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग मिलती है। Realme Pad X दिखने में स्टाइलिस और पतला है। इसकी मोटाई 7.1mm और वजन लगभग 499 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट मिलेगा। रियलमी ने Realme Pad X को इस साल मई में ही चाइना में लॉन्च किया गया था।