Realme Pad X: इस दिन होगा रियलमी का मेगा इवेंट, लॉन्च होंगे Pad X और Watch 3

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

रियलमी Realme Pad X को Hey Creatives इवेंट में लॉन्च करने वाली है। रियलमी की तरफ से आने वाले इस टैब में 11 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जो 2K रिजॉल्यूशन के साथ आएगी। Realme Pad X एंड्रॉइड 11 आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है और इसमें क्वालकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलेगा।

विस्तार

चाईनीज स्मार्टफोन व इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में अपने कई सारे डिजिटल प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। दरअसल, रियलमी 26 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे से भारत में अपना एक इवेंट करने वाली है। इस इवेंट में रियलमी Realme Pad X, Realme Watch 3, एक PC मॉनिटर और दो ईयर फोन भी लॉन्च करेगा। इस इवेंट को कंपनी ने Hey Creatives नाम दिया है। इसमें रियलमी अपने 5G-Led AIoT प्रोडक्ट्स की एक सीरीज पेश करेगी। चलिए जानते हैं इवेंट में लॉन्च होने वाले डिवाइस के बारे में…

रियलमी Realme Pad X को Hey Creatives इवेंट में लॉन्च करने वाली है। रियलमी की तरफ से आने वाले इस टैब में 11 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जो 2K रिजॉल्यूशन के साथ आएगी। Realme Pad X एंड्रॉइड 11 आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है और इसमें क्वालकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलेगा। इस टैब 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme Pad X में 13 मेगापिक्सल की प्रायमरी कैमरा और सेल्फी-वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो 105 डिग्री व्यू एंगल के साथ आता है। इस टैबलेट में 8,340mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग मिलती है। Realme Pad X दिखने में स्टाइलिस और पतला है। इसकी मोटाई 7.1mm और वजन लगभग 499 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट मिलेगा। रियलमी  ने Realme Pad X को इस साल मई में ही चाइना में लॉन्च किया गया था।

ALSO READ  Samsung Galaxy A32 Price Cut: सैंमसंग के इस फोन के 128GB वैरिएंट के घटे दाम, हुआ 3499 रुपये सस्ता, जानें क्या है खासियत
रियलमी Realme Watch 3 को भी 26 जुलाई के अपने इवेंट में लॉन्च करने वाली है। Realme Watch 3 को रियलमी की वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है। कंपनी इस Watch 3 को बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च कर सकती है। Realme Watch 3 में एमोलेड पैनल और ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलेगी। वॉच को एक फिजिकल बटन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Source: Amar Ujala
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment