Realme Pad Mini Budget Tablet: रियलमी लाई कम कीमत में शानदार टैबलेट, मिलता है Dolby Atmos का फीचर

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Realme Pad Mini Budget Tablet: रियलमी ने Realme Pad Mini को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme Pad Mini को Realme Buds Q2s, Realme GT Neo 3 और Realme Smart TV X FHD के साथ लॉन्च किया गया है। Realme Pad Mini कंपनी का सबसे सस्ता एंड्रॉयड है। Realme Pad Mini के साथ स्टीरियो स्पीकर है। Realme Pad Mini को 8.7 इंच की डिस्प्ले और Dolby Atmos ऑडियो के साथ पेश किया गया है।

Realme Pad Mini Budget Tablet: कीमत

  • Realme Pad Mini के वाई-फाई के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है।
  • 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और वाई-फाई वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
  • टैब का LTE वेरियंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ 12,999 रुपये का है।
  • LTE के साथ 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मॉडल की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।
  • Realme Pad Mini को दो मई से ब्लू और ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।
  • 2-9 मई के बीच टैब पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Realme Pad Mini Budget Tablet: स्पेसिफिकेशंस

  • Realme Pad Mini में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI है। इसके साथ 8.7 इंच की डिस्प्ले है।
  • टैब में Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MP1 GPU और 4 जीबी तक रैम के सात 64 जीबी तक की स्टोरेज है।
  • रियलमी के इस टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिए Realme Pad Mini में Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0 और USB टाईप-सी पोर्ट के साथ 4 जी का सपोर्ट है।
  • इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर है। टैब में 6400mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
ALSO READ  Stuffcool 10000mAh Powerbank: इस वायरलेस मैग्नेटिक पावरबैंक में मिलती है एपल की Magsafe चार्जिंग टेक्नोलॉजी

Flipkart

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment