Realme GT Neo 3 Vs OnePlus 10R 5G: अगर खरीदने की सोच रहे हैं इनमें से कोई फोन, तो जानें कौन है पैसा वसूल, पढ़ें कंपैरिजन

Photo of author

By DT News Desk

4.3/5 - (3 votes)

Realme GT Neo 3 Vs OnePlus 10R 5G: रियलमी ने हाल ही में Realme GT Neo 3 भारत में लॉन्च किया है। इसकी लॉन्चिंग से एक दिन पहले ही OnePlus 10R 5G भारत में लॉन्च हुआ है। इन दोनों फोन में 150W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। OnePlus 10R 5G में जहां Dimensity 8100-Max प्रोसेसर मिलता है, तो Realme GT Neo 3 को Dimensity 8100 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों फोन में डिस्प्ले की साइज 6.7 इंच है। अगर आप इनमें से कोई फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम बताते हैं कि कौन सा फोन बेस्ट रहेगा।

Realme GT Neo 3 vs OnePlus 10R 5G: स्पेसिफिकेशन

  • Realme GT Neo 3 में एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 है।
  • इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
  • डिस्प्ले के साथ HDR10+ और DC डिमिंग का सपोर्ट है।
  • इसमें मीडियाटेक Dimensity 8100 5G प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम है।
  • कैमरा और बैटरी के लिए फोन में अलग से चिपसेट दिए गए हैं यानी इस फोन में तीन प्रोसेसर है। फो
    न में स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम भी है।
ALSO READ  Realme GT Neo 3 Smartphone: OnePlus 10R 5G की तरह इस फोन में भी है 150W की फास्ट चार्जिंग, जानें कीमत और फीचर्स
  • OnePlus 10R 5G की बात करें, तो इसमें एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 है।
  • इसमें 6.7 इंच की HD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी ब्राइटनेस 950 निट्स है और डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।
  • OnePlus Ace में मीडियाटेक Dimensity 8100-Max प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है।

कैसा है कैमरा

  • Realme GT Neo 3 में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर होगा।
  • इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी मिलेगा।
  • दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल होगा और तीसरे लेंस के रूप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा।
  • सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
ALSO READ  OnePlus 10R 5G Smartphone Launch: 150W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आया वनप्लस का यह स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • वहीं OnePlus 10R 5G में तीन रियर कैमरे हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है।
  • इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट है।
  • दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का GC02M1 मैक्रो सेंसर है।
  • सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर दिया गया है।

बैटरी की जानकारी

  • Realme GT Neo 3 में भी 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 150W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • कंपनी का दावा है कि यह चार्जर 5 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज कर देगा।
  • वहीं इसके साथ दूसरा वैरिएंट भी आएगा, जिसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ 80W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
  • फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन का वजन 188 ग्राम है।
  • इसमें भी कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB टाईप-C पोर्ट है।
ALSO READ  Realme 9 4G Smartphone: ISOCELL HM6 सेंसर के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 18,000 रुपये से भी कम
  • OnePlus 10R 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB टाईप-C पोर्ट है।
  • फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • इसमें 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है, जिसके साथ 150W की सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

कितनी है कीमत

  • Realme GT Neo 3 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये है।
  • वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है।
  • Realme GT Neo 3 150W वैरियंट के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 42,999 रुपये है।
  • फोन को अस्फाल्ट ब्लैक, नाइट्रो ब्लू और स्पिंट ब्लू कलर में 4 मई से खरीदा जा सकेगा।
ALSO READ  Affordable OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Smartphone: वाकई आपके दिल को छू लेगा यह सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में
  • OnePlus 10R 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 38,999 रुपये है। यह वैरियंट 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ मिलेगा।
  • वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज और 80W SuperVOOC वैरियंट की कीमत 42,999 रुपये है।
  • OnePlus 10R 5G Endurance Edition और 150W SuperVOOC की कीमत 43,999 रुपये है।
  • इस कीमत में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment