Realme GT 2 Smartphone: रियलमी इंडिया ने नए स्मार्टफोन Realme GT 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme GT 2 को इसी साल फरवरी में Mobile World Ccongress 2022 में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। Realme GT 2 के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें पेपर टेक मास्टर डिजाइन है। पेपर डिजाइन हाल ही में Realme GT 2 Pro में देखने को मिला है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। Realme GT 2 का मुकाबला Xiaomi 11T Pro, iQoo 9 SE, Vivo V23 Pro 5G और Oppo Reno 7 Pro 5G जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा।
Realme GT 2 Smartphone: कीमत
- Realme GT 2 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपये है।
- 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है।
- फोन को पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट और स्टील ब्लैक कलर में 28 अप्रैल से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
- Realme GT 2 के साथ HDFC बैंक के कार्ड पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलता है।
स्पेसिफिकेशन
- Realme GT 2 में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
- डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,300 निट्स है।
- फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें हीट डिस्पेंशन टेक्नोलॉजी और स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग भी दी गई है। यह फोन को 3 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा कर सकता है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, 5G, ब्लूटूथ 5.2 और NFC का सपोर्ट है।
- इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 65W की चार्जिंग का सपोर्ट है।
Realme GT 2 का कैमरा
- Realme GT 2 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।
- इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जो कि Sony IMX776 सेंसर है।
- दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है।
- फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]