Realme C31 Launch in India: मात्र 9000 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन में मिलता है शानदार कैमरा

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Realme C31 Launch in India: Realme India (रियलमी इंडिया) ने अपने नए स्मार्टफोन Realme C31 को लॉन्च कर दिया है। Realme C31 सी सीरीज का नया किफायती फोन है, जिसमें 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। साथ ही, इसमें 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Realme C31 में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम मिलती है। Realme C31 में एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme R UI दिया गया है।

Realme C31 की कीमत

  • Realme C31 के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है।
  • 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।
  • Realme C31 को डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर कलर में 6 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Realme C31 Launch in India: स्पेसिफिकेशन

  • Realme C31 में Realme UI R एडिशन दिया गया है, जो एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है।
  • इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है।
  • डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 फीसदी है।
  • फोन में 12nm वाला Unisoc T612 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है।
  • Realme C31 में 4G LTE, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाईप-सी पोर्ट है।
  • इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  • Realme C31 स्मार्टफोन का वजन 197 ग्राम है।

Realme C31: कैमरा

  • Realme C31 में तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिसमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 4x डिजिटल जूम मिलता है।
  • वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस मोनोक्रोम है।
  • फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
ALSO READ  Made in India iPhones from June, assembling in Bengaluru

Flipkart

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version