Realme Buds Air 3S में 11mm लिक्विड सिलिकॉन ट्रिपल टाइटेनियम बेस ड्राइवर मिलते हैं। साथ ही बड्स में एआई ENC कॉल नॉइस रिडक्शन सपोर्ट के साथ 4 इन-बिल्ट माइक दिए गए हैं।
रियलमी इंडिया ने अपने नए TWS ईयरबड्स Realme Buds Air 3S को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस ईयरबड्स के साथ कंपनी ने Realme Watch 3 Pro स्मार्टवॉच और Realme C33 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। Realme Buds Air 3S में 11mm के लिक्विड सिलिकॉन ट्रिपल टाइटेनियम BASS ड्राइवर मिलते हैं। साथ ही इसमें अल्ट्रा लो-लिटेंसी मोड और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है।
Realme Buds Air 3S की कीमत
Realme Buds Air 3S को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इसकी कीमत 2,499 रुपये है। ईयरबड्स को 14 सितंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
Realme Buds Air 3S की स्पेसिफिकेशन
Realme Buds Air 3S में 11mm लिक्विड सिलिकॉन ट्रिपल टाइटेनियम बेस ड्राइवर मिलते हैं, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें आपको लो और हाई दोनों फ्रीक्वैंसी पर डीप बेस मिलता है। साथ ही बड्स में एआई ENC कॉल नॉइस रिडक्शन सपोर्ट के साथ 4 इन-बिल्ट माइक मिलते हैं। वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए वॉच में IPX5 रेटिंग भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए बड्स में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है, जिससे इस बड्स को एक साथ दो डिवाइस से भी कनेक्ट किया जा सकता है। बड्स टच कंट्रोल के साथ आती हैं और इसमें 69ms तक अल्ट्रा लो-लिटेंसी मोड के लिए स्मार्ट डिलेय ट्रिपल चैनल टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है।
Realme Buds Air 3S की बैटरी
Realme Buds Air 3S में 43mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे 1 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। साथ ही यह 100 फीसदी बैटरी पर 30 घंटे का बैकअप प्रोवाइड करती है। बड्स को 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे तक चलाया जा सकता है।