Realme 9i 5G Vs Poco M4 Pro 5G: 15 हजार के बजट में इनमें कौन सा फोन है बेस्ट, पढ़ें कंपैरिजन

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Realme 9i 5G Vs Poco M4 Pro 5G: यदि आप 15 हजार से कम कीमत में 5जी फोन की तलाश में हैं और Realme 9i 5G vs Poco M4 Pro 5G में से कंफ्यूज हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको इन फोन में से बेस्ट फोन के बारे में बताएंगे।  

रियलमी ने कल यानी 18 अगस्त को ही अपने बजट वाले 5जी फोन Realme 9i 5G को भारत में लॉन्च किया है। कहा जा रहा है कि यह कम कीमत में अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। ऐसे में इस फोन का सीधा मुकाबला Poco M4 Pro 5G के साथ देखा जा रहा है। इस फोन में भी अच्छी स्पेसिफिकेशन कम कीमत में देखने को मिलती है। यदि आप भी 15 हजार से कम कीमत में 5जी फोन की तलाश में हैं और इस दोनों फोन में से कंफ्यूज हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको Realme 9i 5G vs Poco M4 Pro 5G में से कौनसा फोन है खास और आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वालें हैं? चलिए जानतें हैं।

Realme 9i 5G vs Poco M4 Pro 5G: कीमत 

  • Realme 9i 5G मेटालिक गोल्ड, रॉकिंग ब्लैक और सोलफुल ब्लू कलर में मिलता है। इसके 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज को 13,999 रुपये और 6 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है।
  • Poco M4 Pro 5G को कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है।
ALSO READ  Samsung Z4 Tizen 3.0 Smartphone With 4GVoLTE and VoWiFi Launched, Coming Soon to India

Realme 9i 5G vs Poco M4 Pro 5G: प्रोसेसर और डिस्प्ले

  • Realme 9i 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित UI 3.0 मिलता है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, (1,080×2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। Realme 9i 5G में ऑक्टाकोर का MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की LPDDR4X रैम मिलती है।
  • Poco M4 Pro 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 मिलता है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन के साथ 8 जीबी डायनेमिक रैम की सुविधा भी मिलती है।

Realme 9i 5G vs Poco M4 Pro 5G: कैमरा

  • Realme 9i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ और एक-एक डेप्थ और मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (f/2.0 अपर्चर) मिलता है।
  • Poco M4 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme 9i 5G vs Poco M4 Pro 5G: बैटरी

  • Realme 9i 5G में 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है।
  • Poco M4 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी और 33W की प्रो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इस फोन में भी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
ALSO READ  Moto X Play 18,499 रुपये में लॉन्च, Flipkart पर रजिस्ट्रेशन आज रात से

तो कुल मिलाकर देखा जाए तो दोनों फोन लगभग एक ही कीमत पर एक जैसे स्टोरेज वेरियंट के साथ आते हैं, पर Poco M4 Pro 5G में ज्यादा स्टोरेज और रैम भी देखने को मिलती है। दोनों ही फोन में लगभग एक जैसी डिस्प्ले और प्रोसेसर दिया गया है, पर Realme 9i 5G में Poco M4 Pro 5G के मुकाबले लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 दिया गया है, जो इस फोन को ज्यादा सुरक्षा देता है। फोन की बैटरी की बात करें तो दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, लेकिन Poco M4 Pro 5G में आपको ज्यादा फास्ट चार्जिंग मिलती है। कैमरे के मामले में भी Poco M4 Pro 5G आगे निकल जाता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जबकि Realme 9i 5G में केवल 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन के कंपैरिजन में हमें Realme 9i 5G के मुकाबले Poco M4 Pro 5G में ज्यादा सही स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने को मिलते हैं। Realme 9i 5G vs Poco M4 Pro 5G में से Poco M4 Pro 5G ज्यादा वैल्यू फॉर मनी फोन है। 

[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

 

Source
https://www.amarujala.com/technology/gadgets/realme-9i-vs-poco-m4-pro-5g-comparison-between-price-in-india-features-specifications-in-hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now