घरेलू कंपनी pTron ने भारत में दो नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। pTron Basspods P251+ और Basspods P11 दोनों बड्स को खासतौर पर युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है। pTron Basspods 251+ और Basspods P11 दोनों बड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। इसके अलावा फास्ट पेयरिंग भी दी गई है।
pTron Basspods 251+ और Basspods P11 की कीमत
पीट्रोन Basspods P11 की कीमत 799 रुपये और Basspods 251+ की कीमत 999 रुपये रखी गई है। दोनों बड्स को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
pTron Basspods 251+ और Basspods P11 की स्पेसिफिकेशन
दोनों मॉडल के बड्स के प्रत्येक बड्स् का वजन 4 ग्राम है और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है। बड्स में कंट्रोल के लिए टच का सपोर्ट दिया गया है। दोनों बड्स में डुअ्ल और मोडो मोड दिया गया है तो आप किसी एक बड्स को सिंगल भी यूज कर सकते हैं।
pTron Basspods 251+ और Basspods P11 के साथ वॉयस कंट्रोल भी मिलेगा यानी आप एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी के साथ भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। चार्जिंग के लिए दोनों बड्स में टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
कंपनी के दावे के मुताबिक इन दोनों बड्स में हेवी बास और क्लियर ऑडियो मिलेगा। pTron Basspods P251+ को ब्लैक और व्हाइट कलर में, जबकि Basspods P11 को केवल ब्लैक कलर में खरीदने का मौका मिलेगा। दोनों के साथ एक साल की वारंटी मिलेगी।
Basspods P251+ 12mm का और Basspods P11 में 10mm का ड्राइवर दिया गया है। pTron Basspods P251+ एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन है, जबकि pTron Basspods P11 में यह फीचर नहीं है। pTron Basspods P11 की बैटरी को लेकर 24 घंटे और pTron Basspods P251+ की बैटरी को लेकर 50 घंटे के बैकअप का दावा है।