Top Power Banks under Rs 1000: कम कीमत में मिलने वाले बेस्ट पॉवर बैंक, जो ट्रैवलिंग के साथ-साथ आपके ऑफिस और कॉलेज में भी काम की चीज साबित होने वाले हैं।
सोशल मीडिया के दौर में स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत हो गया है। हम कॉलिंग, इंटरनेट सर्फिंग, सोशल मीडिया, बिल पे करने और डिजिटल पैमेंट जैसे सभी काम मोबाइल से ही करते हैं। ऐसे में मोबाइल फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म होती है। ऐसे में फोन को चार्ज रखना ट्रैवलिंग के समय तो बड़ी समस्या बन जाती है। कई बार कम बैटरी की वजह से हमें परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। अगर आप भी फोन में कम बैटरी की परेशानी झेल रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपके लाए हैं एक हजार रुपये से भी कम कीमत में मिलने वाले बेस्ट पॉवर बैंक की जानकारी, जो ट्रैवलिंग के साथ-साथ आपके ऑफिस और कॉलेज में भी काम की चीज साबित होने वाले हैं। चलिए जानते हैं…
Xiaomi Mi Power Bank 3i
शाओमी की तहफ से आने वाले इस पॉवर बैंक में 10000 mAh की बैटरी मिलती है, जो आपके फोन को लगभग 2 से ज्यादा बार फुल चार्ज कर सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और इसका वजन 251 ग्राम है। Xiaomi Mi Power Bank 3i में एलईडी इंडिकेटर, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है। इससे मोबाइल और टैबलेट को भी चार्ज किया जा सकता है। इस पॉवर बैंक की कीमत 899 रुपये है और इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Realme Power Bank 2
रियलमी का यह पॉवर बैंक ओवर चार्ज प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस पॉवर बैंक में 10000 mAh की बैटरी और डुअर पोर्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Realme Power Bank 2 को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और यलो में लिस्ट किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस पॉवर बैंक में माइक्रो यूएसबी पोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह पॉवर बैंक यूएसबी चार्जिंग के साथ आता है और इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। Realme Power Bank 2 का डिजाइन कॉम्पेक्ट और वजन 216 ग्राम है, यह आपकी जेब में आसानी से फिट हो सकता है। इस पॉवर बैंक को फ्लिपकार्ट, क्रोमा और अन्य रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 999 रुपये है।
Syska Power Core 100
यह इस लिस्ट का सबसे सस्ता पॉवर बैंक है। सिस्का के इस पॉवर बैंक की कीमत 599 रुपये है। इस पॉवर बैंक में 10000mAh की बैटरी के साथ दो चार्जिंग आउटपुट का सपोर्ट मिलता है। इसमें यूएसबी 2.0 मिलता है और इसे ब्लैक कलर में लिस्ट किया गया है। इस पॉवर बैंक को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और अन्य रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
URBN Power 10000
URBN की तरफ से आने वाला URBN Power 10000 बैंक बहुत ही कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ आता है। इस पॉवर बैंक का लुक प्रीमियम लगता है और इसका वजन मात्र 182 ग्राम है। URBN Power में 10000mAh की बैटरी के साथ 12W की फास्ट चार्जिंक का सपोर्ट भी मिलता है। यह पॉवर बैंक चार कलर ऑप्शन ब्लू, ब्राइट ब्लू, केमो और पर्पल में आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस पॉवर बैंक में माइक्रो यूएसबी पोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें एलईडी इंडिकेटर भी मिलता है। इस पॉवर बैंक को 999 रुपये की कीमत में अनेजन से खरीदा जा सकता है।
Lapguard LG803
इस पॉवर बैंक में 20800mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। Lapguard LG803 से एक बार में ही तीन डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। इससे 4,500mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन को लगभग 4.5 बार चार्ज किया जा सकता है। इसमें एलईडी इंडिकेटर, फास्ट चार्जिंग, ओवर चार्ज प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस पॉवर बैंक का वजन 450 ग्राम है और इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है। Lapguard LG803 को 999 रुपये की कीमत पर अमेजन से खरीदा जा सकता है।