Poco X4 Pro 5G: Poco India ने भारत में Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया फोन Poco X3 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे पिछले साल उतारा था। नए Poco X4 Pro 5G के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले, और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। Poco X4 Pro 5G फोन के साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। फोन को तीन कलर वैरिएंट में पेश किया गया है। भारत में इस फोन का मुकाबला Realme 9 Pro 5G, Moto G71 5G और Vivo T1 5G जैसे स्मार्टफोन से होगा।
Poco X4 Pro 5G: कीमत
- Poco X4 Pro 5G के 6 जीबी रैम/ 64जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है।
- फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है।
- 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है।
- Poco X4 Pro 5G को लेजर ब्लैक, लेजर ब्लू और पोको येलो कलर में खरीदा जा सकेगा।
- Poco X4 Pro 5G की बिक्री 5 अप्रैल से फ्लिपकार्ट से होगी।
- Poco X4 Pro 5G के लॉन्चिंग ऑफर के तहत HDFC बैंक के कार्ड के साथ 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
- अगर आपके पास पहले से Poco X2, Poco X3 और Poco X3 Pro है तो 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।
Poco X4 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन
- Poco X4 Pro 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 मिलता है।
- Poco X4 Pro 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, जिसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स मिलती है।
इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। - Poco X4 Pro 5G फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
- Poco X4 Pro 5G फोन में डायनेमिक रैम की सुविधा मिलती है, जिसे 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
- फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC और एक IR ब्लास्टर दिया है।
- इसमें 5000mAh की बैटरी मिवती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- फोन का वजन 205 ग्राम है।
- फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Poco X4 Pro 5G: कैमरा
- Poco X4 Pro 5G में तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.9 है।
- दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है।
- Poco X4 Pro 5G में तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है।
- Poco X4 Pro 5G के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलताहै।
- Poco X4 Pro 5G फोन के ग्लोबल वैरियंट में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
[content-egg module=Flipkart template=item_simple]