Poco M5 Smartphone: 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ यह धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Poco M5 Smartphone में ऑक्टाकोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 6 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है।

स्मार्टफोन ब्रांड पोको (Poco) ने सोमवार को अपने नए Poco M5 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ऑक्टाकोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है। फोन में 6.58 की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही फोन में 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। चलिए जानतें हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन ,कीमत और फीचर्स के बारे में…

Poco M5 Smartphone की कीमत 

फोन को तीन कलर ब्लैक, आइस ब्लू और येलो ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। फोन को 13 सितंबर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। साथ ही फोन को आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। डिस्काउंट के बाद फोन के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज को 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज को 12,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

Poco M5 Smartphone की स्पेसिफिकेशन 

फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मिलती है, जो 1,080×2,800 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी मिलती है। फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 6 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। फोन में 2 जीबी की वर्चुअल रैम भी मिलती है।

ALSO READ  Apple iPhone 14 Series Pre Order: जानें कब से कर सकेंगे प्री ऑर्डर, यहां पढ़ें डिटेल्स

Poco M5 का कैमरा 

फोन में तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, सैमसंग आईसोसेल जेएन1 के साथ आता है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। रियर कैमरे के साथ 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं मिलती है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Poco M5 की बैटरी

POCO M5 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक, 4जी और हाई रेज ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Source

ALSO READ  यूजर्स को मिल रहे हैं नकली OnePlus 2 इनवाइट्स
Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version