Poco M4 5G Smartphone: अगर आप सस्ते 5जी स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। पोको इंडिया ने अब तक का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Poco M4 5G को भारत में डुअल रियर कैमरा और मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ उतारा है। Poco M4 5G के साथ 7 5जी बैंड दिए, UFS 2.2 स्टोरेज के साथ 6 जीबी रैम के साथ Turbo रैम भी है जिससे 2 जीबी तक रैम को बढ़ाया जा सकेगा। फोन को वाटरप्रूफ के लिए IP52 की रेटिंग मिली है। इस फोन का मुकाबला oppo k10, realme9i, moto g52 से है।
Poco M4 5G Smartphone: कीमत
- Poco M4 5G के 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है।
- 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है।
- अगर आपके पास SBI का कार्ड है तो आपको 2,000 रुपये की छूट मिलेगी जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमतें क्रमशः 10,999 रुपये और 12,999 रुपये हो जाएंगी।
- Poco के इस फोन की बिक्री 5 अप्रैल से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से कूल ब्लू, पावर ब्लैक और येलो में होगी।
Poco M4 5G: स्पेसिफिकेशन
- Poco M4 5G के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 है।
- इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
- डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा।
- पोको के इस फोन के साथ मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
- फोन के साथ 2 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलेगी।
- Poco M4 5G के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, USB टाईप-सी पोर्ट है।
- फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
- फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
- फोन का कुल वजन 200 ग्राम है।
Poco M4 5G: कैमरा
- Poco M4 5G में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/1.8 है।
- दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है जिसका अपर्चर f/2.4 है।
- सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.45 है।
[content-egg module=Flipkart template=item]