Pebble Spark Smartwatch: कॉलिंग फीचर के साथ लॉन्च हुई यह स्मार्टवॉच, कीमत 2,000 रुपये से भी कम

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

Pebble Spark Smartwatch: Pebble  ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Spark को लॉन्च कर दिया है। Pebble Spark के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसके अलावा Pebble Spark की बैटरी को लेकर पांच दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। Pebble Spark की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है और इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है।

Pebble Spark Smartwatch को ब्लैक, ब्लू, चारकोल और डीप वाइन कलर में खरीदा जा सकता है। Pebble Spark में 1.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। Pebble Spark में फाइंड फोन और वॉयस असिस्टेंट फीचर भी है।

कंपनी के दावे के मुताबिक Pebble Spark Smartwatch का वजन 45 ग्राम है। Pebble Spark में कॉलिंग के लिए इनबिल्ट माइक्रोफोन भी और स्पीकर भी हैं। पेबल की इस वॉच में कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जिनमें साइकलिंग, रनिंग, टेनिस आदि शामिल हैं। Pebble Spark में 180mAh की बैटरी है जिसे लेकर पांच दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसका स्टैंडबाय 15 दिनों का है।

बता दें कि इसी साल मई में Pebble Cosmos Luxe को लॉन्च किया है जिस में 1.36 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 600 निट्स है। स्मार्टवॉट की बॉडी प्रीमियम जिंक एलॉय की है और कंपनी के दावे के मुताबिक डिस्प्ले पर मजबूत ग्लास भी लगा हुआ है।

Source

ALSO READ  Intex Aqua Note 5.5 Launched at ₹ 5,799, With Nougat and Front Flash
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment