Panasonic Eluga Pulse और Eluga Pulse X लॉन्च, कीमत ₹ 9,960 से शुरू

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Panasonic ने अपनी Eluga स्मार्टफोंस रेंज में दो नए स्मार्टफोंस Eluga Pulse और Eluga Pulse X को शामिल किया है। गुरुवार को इन दोनों डिवाइसेज को इंडिया में लॉन्च किया गया। Eluga Pulse और Eluga Pulse X दोनों मार्शमैलो एंड्रॉयड 6.0 पर चलते हैं। दोनों ही फोन अगले हफ्ते से आउटलेट्स पर मिलने शुरू हो जाएंगे। पैनासोनिक ने Eluga Pulse की कीमत 9,960 रुपए और Eluga Pulse X की कीमत 10,990 रुपए रखी है।

स्पैसिफिकेशंस की बात करें, तो Panasonic Eluga Pulse में 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, तो वहीं Panasonic Eluga Pulse X में 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। दोनों ही डिवाइसेज में असाही ड्रैगल ट्रैल प्रोटेक्टिव ग्लास लगा है। दोनों की स्मार्टफोंस में 1.25 गीगाहर्ट्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर लगा है। दोनों डिवाइसेज में सिर्फ रैम और बैट्री का अंतर है। जहां Panasonic Eluga Pulse में 2जीबी की रैम और 2200एमएएच की बैट्री दी गई है, तो Panasonic Eluga Pulse X में 3 जीबी की रैम के साथ 3000 एमएएच की बैट्री लगी है। दोनों फोंस में इनबिल्ट स्टोरेज 16जीबी का है, जबकि इसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

[table id=34 /]

कैमरा की बात करें, तो Panasonic Eluga Pulse में 13 मैगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। दोनों ही स्मार्टफोंस 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और जीपीएस को सपोर्ट करते हैं।

पैनासोनिक इंडिया के मोबाइल डिविजन के हेड पंकज राणा के मुताबिक नए वैरियंट्स अलग डिजाइन और यूनीक फीचर्स के साथ यूथ, वर्किंग प्रोफेशनल्स और गेमिंग फ्रीक्स के लिए लॉन्च किए हैं और 4G VoLTE अनेबल्ड होने से यूजर्स कहीं भी कहीं से भी हाई स्पीड नेटवर्क एक्सेस कर सकेंगे।

ALSO READ  4G VoLTE सपोर्ट के साथ Xiaomi Redmi 4A लॉन्च, कीमत ₹ 5,999, सेल 23 मार्च से

[table id=35 /]

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version