Oppo will stop including chargers: Oppo का झटका, फोन के साथ नहीं देगा चार्जर

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Oppo will stop including chargers: ओप्पो का यह फैसला अगले 12 महीने में सभी डिवाइस पर लागू हो जाएगा। अभी तक इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि फोन के साथ चार्जर ना देने की शुरुआत कंपनी किस देश के साथ करने वाली है।

सैमसंग, एपल और शाओमी के बाद अब Oppo ने भी अपने फोन के साथ चार्जर ना देने का फैसला लिया है। इसकी घोषणा जल्द ही किसी फोन की लॉन्चिंग में Oppo की ओर से आधिकारिक तौर पर हो सकती है, हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि कौन-सी डिवाइस के साथ चार्जर हटाया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो के फोन के साथ बॉक्स में SuperVOOC चार्जर मिलता है।

अगले 12 महीने में पूरी तरह से हो सकता है लागू

चार्जर हटाने की जानकारी सबसे पहले टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट एंड्रॉयड पुलिस ने दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Oppo में ओवरसीज सेल्स एंड सर्विसेज के अध्यक्ष बिली झांग (Billy Zhang) ने ही अपकमिंग फोन के साथ चार्जर ना देने की बात कही है। ओप्पो का यह फैसला अगले 12 महीने में सभी डिवाइस पर लागू हो जाएगा। अभी तक इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि फोन के साथ चार्जर ना देने की शुरुआत कंपनी किस देश के साथ करने वाली है।

शाओमी ने भी कर दी है शुरुआत

यदि वास्तव में Oppo यह फैसला लेता है तो वह भी शाओमी, सैमसंग और एपल के बेड़े में शामिल हो जाएगा। इसके अलावा ओप्पो के स्टोर पर भी चार्जिंग एडाप्टर की बिक्री शुरू हो जाएगी। ओप्पो के इस फैसले का प्रभाव OnePlus पर भी पड़ सकता है, क्योंकि दोनों की पैरेंट्स कंपनी एक ही है। वैसे वनप्लस ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है।

ALSO READ  Chinese Smartphone Ban: खरीदने की सोच रहे हैं सस्ता चाइनीज फोन, तो पढ़ें यह खबर, नहीं तो लग सकता है फटका

आपको याद दिला दें कि हाल ही में शाओमी ने Redmi Note 11SE को भारत में बिना चार्जर का लॉन्च किया है। बिना चार्जर भारत में लॉन्च होने वाला यह शाओमी का पहला स्मार्टफोन है। Redmi Note 11SE को 13,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसके चार्जर की कीमत 199 रुपये रखी गई है। यदि आप फोन और चार्जर अलग-अलग खरीदते हैं तो आपको चार्जर के लिए 499 रुपये की कीमत चुकानी होगी।

Source

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now