OPPO Reno 8 and OPPO Reno 8 Pro: लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई कीमत, जानें कितने पैसे करने होंगे खर्च

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

OPPO Reno 8 and OPPO Reno 8 Pro: ओप्पो रेनो 8 और रेनो 8प्रो भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो गया है. साथ ही यह भी पता चला है कि यह फोन किस-किस रैम वेरियंट में दस्तक देंगे.

ओप्पो भारतीय बाजार में अपनी ओप्पो रेनो 8 सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इन स्मार्टफोन के नाम ओप्पो रेनो 8 और रेनो 8 प्रो होंगे. ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही इन स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा का खुलासा हो गया है. वैसे तो इन दोनों स्मार्टफोन के लॉन्चिंग से पहले ही काफी स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं. आइए आज हम आपको इन दोनों फोन की कीमत से लेकर अब तक सामने आए फीचर्स तक के बारे में बता देते हैं.

जाने-माने टिप्सटर सुधांशू अंभोरे ने ट्विटर पर ट्वीट करके खुलासा किया है कि ओप्पो रेनो की अपकमिंग सीरीज की कीमत क्या होगी. टिप्सटर द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, ओप्पो रेनो 8 की शुरुआती कीमत 29990 रुपये हो सकती है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 डीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा.

ओप्पो रेनो 8 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला फोन 31990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ओप्पो रेनो 8 प्रो की शुरुआती कीमत 44990 रुपये रखी जाएगी, जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. हालांकि अभी कीमत को लेकर कंपनी का कोई बयान सामने नहीं आया है.

ओप्पो रेनो 8 प्रो के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो की तरफ से पहले ही कुछ स्पेसिफिकेशन को कंफर्म किया जा सकता है, जो ओप्पो रेनो 8 और रेनो 8 प्रो में नजर आएंगे. ओप्पो रेनो 8 प्रो में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. यह फोन मीडियाटेक 8100 मैक्स चिपसेट के साथ दस्तक देगा. बेहतर कैमरा क्वालिटी के लिए इसमें मैरीसिलिकॉन एक्स चिपसेट का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

ALSO READ  Nokia 5710 XpressAudio: नोकिया के स्वर्णिम युग की याद दिलाएगा यह फोन, इस बार फोन में ही मिलेंगे ईयरबड्स

ओप्पो रेनो 8 के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो रेनो 8 में 1300 चिपसेट को देखा जा सकता है. इस में वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम मिलेगा. साथ ही यह दो फ्लैगशिप सोनी कैमरा सेंसर के साथ दस्तक देगा. इसमें स्लिम बॉडी भी नजर आएगी. इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी, जिसे फास्ट चार्जिंग के लिए 80 वाट का सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाएगा.

Source: TV9

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment