Oppo Pad Air: ओप्पो के इस पहले टैबलेट को सिंगल ग्रे कलर में पेश किया गया है। इसमें 10.36 इंच की 2K डिस्प्ले और ऑक्टा कोर क्वालकॉम Snapdragon 680 6nm प्रोसेसर मिलता है।
चाईनीज ब्रांड ओप्पो ने Oppo Pad Air टैबलेट को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। 6.94mm पतला Oppo Pad Air ओप्पो का पहला टैबलेट है। इस टैबलेट को ओप्पो ने सोमवार के अपने मेगा इवेंट में लॉन्च किया है। इस इवेंट में Oppo Pad Air टैबलेट के साथ Oppo Enco X2 TWS ईयरबड्स और Oppo Reno 8 स्मार्टफोन सीरीज को भी लॉन्च किया गया है। टैबलेट एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS के साथ आता है। टैबलेट में 10.36 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलती है। चलिए जानते हैं इस डिवाइस में आपको और क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।
Oppo Pad Air की कीमत
ओप्पो के इस पहले टैबलेट को सिंगल ग्रे कलर में पेश किया गया है। Oppo Pad Air के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से 23 जुलाई से खरीदा जा सकेगा।
Oppo Pad Air की स्पेसिफिकेशन
Oppo Pad Air में 10.36 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है, जो 2,000×1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। Oppo Pad Air टैबलेट में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12 पर आता है। Oppo Pad Air में ऑक्टा कोर क्वालकॉम Snapdragon 680 6nm प्रोसेसर दिया गया है।Oppo Pad Air 4 जीबी की LPDDR4x रैम के साथ आता है, जिसको 7 जीबी तक (4 जीबी फिजिकल रैम + 3 जीबी वर्चुअली रैम) वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इस टैबलेट की स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में क्वार्ड स्पीकर मिलते हैं, जो Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं।
Oppo Pad Air का कैमरा
Oppo Pad Air टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। रियर कैमरे से 4K वीडियो को 30FPS पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Oppo Pad Air में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Oppo Pad Air की बैटरी
Oppo Pad Air में 7,100mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। Oppo Pad Air में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस और USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए टैबलेट में IP52 की रेटिंग भी मिलती है।