विस्तार
चाईनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपने नए डिवाइस Oppo Pad Air को भारतीय मार्केट में पेश करने की तैयारी पूरी कर ली है। ओप्पो इस टैबलेट को 18 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। यह ओप्पो की तरफ से आने वाला पहला टैबलेट होगा। 18 जुलाई को ही ओप्पो Oppo Enco X2 TWS ईयरबड्स और Oppo Reno 8 स्मार्टफोन सीरीज को भी लॉन्च करेगी। ये दोनों ही डिवाइस पिछले साल मई में ही घरेलू मार्केट में लॉन्च किए जा चुके हैं। यह टैबलेट 10.36 इंच की डिस्प्ले और Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आएगा। ओप्पो का यह लॉन्चिंग इवेंट भारत में 18 जुलाई को शाम 6 से शुरू होगा। चलिए जानते हैं Oppo Pad Air के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Oppo Pad Air की स्पेसिफिकेशन
Oppo Pad Air टैबलेट एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS पर आएगा। इस टैबलेट में 10.36 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो 2,000×1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। Oppo Pad Air में ऑक्टा कोर क्वालकॉम Snapdragon 680 प्रोसेसर और 4 जीबी की LPDDR4x रैम के साथ आता है। इसकी रैम को 7 जीबी तक (4 जीबी + 3 जीबी) बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इसे माइक्रो एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में क्वार्ड स्पीकर मिलते हैं, जो Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं।
Oppo Pad Air का कैमरा और बैटरी
Oppo Pad Air टैबलेट 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इस टैबलेट में 7,100mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।