Oppo F21s Pro series: Oppo F21s Pro 5G, Oppo F21s Pro 4G में मिलता है 30x जूम, जानें कीमतों के बारे में

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Oppo F21s Pro series में मैक्रो लेंस के साथ 15x और 30x जूम का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट का यह पहला फोन है जो इस फीचर के साथ आता है। साथ ही फोन में क्वालकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है।

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo F21s Pro series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G फोन को पेश किया गया है। इस फोन में मैक्रो लेंस के साथ 15x और 30x जूम का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट का यह पहला फोन है जो इस फीचर के साथ आता है। साथ ही फोन में क्वालकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट है।

Oppo F21s Pro 5G, OppO F21s Pro 4G Price in India

ओप्पो एफ21एस प्रो और एफ21एस प्रो 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आते हैं। 5G वेरियंट की कीमत 25,999 रुपये और 4G वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। ओप्पो एफ21 प्रोएस प्रो 5जी को डॉनलाइट गोल्ड और स्टारलाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। इन डिवाइस को ऐमजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Oppo F21s Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

Oppo F21s Pro 5G में 6.43 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट है, जो 1,080×2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और SCHOTT Xensation ग्लास कवर के साथ आती है। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 सपोर्ट दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट है।

ALSO READ  Acer I-series TVs: Acer के लॉन्च किए चार Smart TV, दमदार डिस्प्ले के साथ मिलेगा 4K सपोर्ट, जानें दामों के बारे में

Oppo F21s Pro 5G के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस f/1.7 अपर्चर के साथ, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। Oppo F21s Pro 5G के साथ 4,500mAh बैटरी और 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में 5जी के साथ 4G LTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ v5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलता है। फोन का वजन 181 ग्राम है।

Oppo F21s Pro series

Oppo F21s Pro Specifications

ओप्पो एफ21 प्रो 4G और एफ21एस प्रो में 6.43 इंच फुलएचडी+ एमोलेड पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। एफ21एस प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैहन 680 चिपसेट दिया गया है जो 2.4 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड पर चलता है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में रैम एक्सपेंशन फीचर भी है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IPX4 रेटिंग और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। स्मार्टफोन की मोटाई 7.66mm और वजन 182 ग्राम है। हैंडसेट 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है।

ओप्पो एफ21एस प्रो को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल माइक्रो-लेंस दिया गया है। फोन में नोटिफिकेशन के लिए ऑर्बिट लाइट दी गई है। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल Sony IMX709 फ्रंट सेंसर दिया गया है।

Check Products on Amazon

OPPO F21s Pro (Dawnlight Gold, 8GB RAM, 128 Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers

Rs. 27,999
Rs. 21,999
Amazon.in
as of December 22, 2024 10:18 am

OPPO F21s Pro 5G (Dawnlight Gold, 8GB RAM, 128 Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers

Rs. 31,999
Rs. 25,999
Amazon.in
as of December 22, 2024 10:18 am
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version