OPPO Enco Buds2: आवाज है शानदार, कीमत भी जेब पर नहीं पड़ती भारी

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

OPPO Enco Buds2 ईयरबड्स में 10 mm टाइटेनियम डायनामिक ड्राइवर मिलते हैं, जो डॉल्बी एटमोस और Enco लाइव स्टीरियो साउंड इफेक्ट के साथ आते हैं। इस बड्स में ब्लूटूथ v5.2 और लो-लिटेंसी का सपोर्ट मिलता है।

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपने नए ब्लूटूथ ईयरबड्स OPPO Enco Buds2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस ईयरबड्स में 10 mm टाइटेनियम डायनामिक ड्राइवर  के साथ पॉवरफुल BASS मिलती है। साथ ही इसमें क्लियर वॉयस क्वालिटी के लिए एआई नॉइस रिडक्शन एल्गोरिद्म मिलता है। ईयरबड्स में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग मिलती है। चलिए जानते हैं इस ईयरबड्स के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में…

OPPO Enco Buds2 की कीमत
OPPO Enco Buds2 ब्लूटूथ ईयरबड्स को 1,799 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। 31 अगस्त से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, OPPO स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

OPPO Enco Buds2 की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो की इस ईयरबड्स में 10 mm टाइटेनियम डायनामिक ड्राइवर मिलते हैं, जो डॉल्बी एटमोस और Enco लाइव स्टीरियो साउंड इफेक्ट के साथ आते हैं। ब्लूटूथ ईयरबड्स में तीन तरह की ऑडियो सेटिंग ऑरिजनल, BASS बूस्ट और क्लियर वॉकल का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस ईयरबड्स में डीप न्यूरल नेटवर्क (DNN) आधारित एआई नॉइस रिडक्शन एल्गोरिद्म दिया गया है, जो इसकी कॉलिंग को बेहतर बनाता है। साथ ही OPPO Enco Buds2 में वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है। अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इस बड्स में ब्लूटूथ v5.2 और लो-लिटेंसी का सपोर्ट मिलता है।

ALSO READ  Motorola Pulse Escape Wireless Headphone Launched for ₹ 3,499, with 10 Hours Playtime

OPPO Enco Buds2 में केस के साथ आपको सिंगल चार्ज में 28 घंटे का बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। वहीं बड्स को 7 घंटे तक चलाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में बड्स को 1 घंटे तक चलाया जा सकता है।

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

[content-egg module=Flipkart template=item]

Source
https://www.amarujala.com/technology/gadgets/oppo-enco-buds2-launched-in-india-at-rs-1799-specifications-features

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now