Oppo Enco Air 2 Earbuds: ओपो के ये नए ईयरबड्स जबरदस्त आवाज के साथ चलेंगे पूरा एक दिन, कीमत है मात्र 2,499 रुपये

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

Oppo Enco Air 2 Earbuds: Oppo K10 स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने Oppo Enco Air 2 ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है। Oppo Enco Air 2 TWS की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से व्हाइट और ब्लू कलर में होगी।

Oppo Enco Air 2 Earbuds की स्पेसिफिकेशन

  • Oppo Enco Air 2 Earbuds को 13.4mm के कंपोजिट टाइटेनियम प्लेटेड मूविंग क्वाइल दिया गया है जिसे लेकर पहले वाले वर्जन के मुकाबले दोगुने साउंड का दावा किया गया है।
  • Oppo Enco Air 2 Earbuds की फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 20,000Hz होगी।
  • इसमें AAC और SBC ब्लूटूथ कोडेक का भी सपोर्ट है।

Oppo Enco Air 2 Earbuds की खासियतें

  • Oppo Enco Air 2 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फीचर दिया गया है, जिसे लेकर दावा किया गया है यह यूजर्स के सुनने की तरीके को एनालाइज करेगा और उसी हिसाब से ऑडियो की क्वॉलिटी करेगा।
  • Oppo Enco Air 2 के साथ टच कंट्रोल मिलेगा जिसका इस्तेमाल कॉलिंग और म्यूजिक प्ले-पॉज के लिए किया जा सकेगा।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.2 मिलेगा और गेमिंग के लिए 94ms तक का लो लैटेंसी मोड मिलेगा।
  • Oppo Enco Air 2 की मदद से आप फोटो भी क्लिक कर सकेंगे।
  • वाटर रेसिस्टेंट के लिए Oppo Enco Air 2 Earbuds को IPX4 की रेटिंग मिली है।
  • प्रत्येक बड्स का वजन 39.9 ग्राम है।

Oppo Enco Air 2 Earbuds बैटरी बैकअप

  • Oppo Enco Air 2 की बैटरी को लेकर 24 घंटे के प्लेबैक का दावा है।
  • Oppo Enco Air 2 Earbuds में 27mAh की बैटरी है, जो कि 4 घंटे का बैकअप देती है।
  • Oppo Enco Air 2 Earbuds के चार्जिंग केस में 440mAh की बैटरी है जो कि पांच बार बड्स को फुल चार्ज कर सकती है।
  • चार्जिंग के लिए केस में टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।
ALSO READ  Realme Semi-automatic Washing Machines Launch: रियलमी की ये वॉशिंग मशीनें हैं बेहद खास, कीमत है 10,990 रुपये से शुरू

[content-egg module=Flipkart template=item_simple]

[content-egg module=AmazonNoApi template=item]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment