OnePlus Nord Watch: जल्द भारत आने वाली है यह खास स्मार्टवॉच, जानें कितनी होगी कीमत

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

OnePlus Nord Watch: OnePlus सीरीज के भारत में कई सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं लेकिन अब कंपनी वियरेबल सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है। OnePlus जल्द ही Nord सीरीज के तहत पहली स्मार्टवॉच OnePlus Nord Watch को लॉन्च करने वाली है। वनप्लस ने इसका टीजर भी जारी किया है, हालांकि OnePlus Nord Watch के फीचर्स के बारे में कंपनी पूरी जानकारी नहीं दी है।

टीजर के मुताबिक OnePlus Nord Watch में महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए स्पेशल फीचर्स मिलेंगे। OnePlus Nord Watch के साथ ब्लैक स्ट्रैप मिलेगा और डार्क ग्रे कलर का मेटल फ्रेम होगा। वॉच के साथ एक क्राउन भी मिलेगा और डायल राउंड होगा। कीमत और फीचर्स के बारे में कंपनी ने अभी जानकारी नहीं दी है।

OnePlus Nord Watch की संभावित कीमत और फीचर्स
OnePlus Nord Watch की कीमत 5,000 रुपये के करीब हो सकती है। OnePlus Nord Watch को ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया जाएगा। बता दें कि OnePlus Watch की भारत में कीमत 16,999 रुपये है। OnePlus Nord Watch को सर्कुलर डायल के साथ पेश किया जाएगा। डिस्प्ले के साथ 240×240 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल सकती है।

बता दें कि इसी साल अप्रैल में OnePlus Watch लॉन्च हुई है जिसमें 1.39 इंच की HD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 454×454 पिक्सल है और डिस्प्ले की क्वॉलिटी एमोलेड है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है।

आप अपनी वनप्लस स्मार्टवॉच की लगभग पूरी सेटिंग अपनी स्मार्टवॉच से बदल सकेंगे। साथ ही यदि आपके पास वनप्लस टीवी है तो उसे भी आप काफी हद तक अपनी स्मार्टवॉच से कंट्रोल कर सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि एक अपडेट के जरिए इसमें अलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है।

ALSO READ  Redmi Note 11SE: रेडमी लाई 15 हजार रुपये से कम कीमत में 6GB रैम वाला स्मार्टफोन, ये है इसकी कीमत

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now