Oneplus Nord Watch: OnePlus की यह Smartwatch आपको आएगी बेहद पसंद, मिलेंगे कई नए शानदार फीचर

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

OnePlus Nord Watch launched in India: OnePlus ने चुपचाप भारतीय बाजार में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. नया डिवाइस नॉर्ड वॉच है, जो कंपनी की नॉर्ड सीरीज की पहली स्मार्टवॉच (OnePlus Nord Watch) है जिसे वह कुछ समय से टीज किया जा रहा था. OnePlus Nord Watch को कम कीमत में धुआंधार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. वॉच के डिजाइन को भी खूब पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं OnePlus Nord Watch की कीमत और फीचर्स के बारे में…

मुख्य पाइंट्स:

  • OnePlus Nord Watch में 1.78 इंच की HD एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 368×448 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। वॉच के राइट साइड में एक बटन दिया गया है। इसमें SF32LB555V4O6 प्रोसेसर है और यह वॉच RTOS से लैस है।
  • OnePlus Nord Watch में इनबिल्ट GPS भी दिया गया है जो कि 3-एक्सिस एक्सेरीलोमीटर के साथ आता है। इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ स्ट्रेस मॉनिटरिंग और SpO2, स्लीप ट्रैकिंग भी है। इसके साथ 105 स्पोर्ट्स मोड का भी सपोर्ट है।
  • OnePlus Nord Watch में ब्लूटूथ 5.2 है और इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें एक वाइब्रेशन मोटर भी दिया गया है। OnePlus Nord Watch के साथ 230mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।

OnePlus Nord Watch Specifications

OnePlus Nord Watch को इसके प्राइज टैग के लिए विभिन्न उल्लेखनीय विशेषताओं के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें इसका बड़ा 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले स्मार्टवॉच के प्रमुख पहलुओं में से एक है. इस पैनल में स्टेंडर्ड 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और एचडी रिजॉल्यूशन है जो कि 500 ​​निट्स पीक ब्राइटनेस भी प्रदान करता है. डिवाइस एन हेल्थ ऐप के साथ भी जुड़ता है, जो मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल जैसी सुविधाओं के साथ-साथ इसके हेल्थ ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग फीचर्स तक पहुंच प्रदान करता है.

ALSO READ  Apple Future AirPods: Innovation Beyond Sound

OnePlus Nord Watch Battery

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने डिजाइन पर जोर दिया है, जिसमें नॉर्ड वॉच एक स्लीक और मजबूत डिजाइन के साथ आती है. यह IP68 वाटर प्रोटेक्शन के साथ आता है. नॉर्ड वॉच में 100 से अधिक वॉच फेस भी हैं जो एन हेल्थ ऐप के माध्यम से सुलभ हैं. हुड के तहत, 230 एमएएच बैटरी पैक 10 दिनों तक चल सकता है और इसमें 30 दिनों का बैकअप होता है. यह ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है.

OnePlus Nord Watch Price In India

Nord Watch हार्ट स्पीड, स्ट्रेस लेवल और ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2) जैसी कई स्वास्थ्य संबंधी निगरानी सुविधाओं के साथ आती है. यह महिलाओं के लिए मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग भी प्रदान करता है. डिवाइस मिडनाइट ब्लैक और डीप ब्लू रंग विकल्पों में आता है और इसकी कीमत 4,999 रुपये है. यह 3 अक्टूबर से अपने OnePlus.in, OnePlus Store ऐप और चुनिंदा OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जबकि Amazon पर बिक्री 4 अक्टूबर से शुरू होगी.

Check Products on Amazon

OnePlus Nord Watch with 1.78” AMOLED Display, 60 Hz Refresh Rate, 105 Fitness Modes, 10 Days Battery, SPO2, Heart Rate, Stress Monitor, Women Health Tracker & Multiple Watch Faces [Deep Blue]

Rs. 6,999
Rs. 3,999
Amazon.in
as of August 12, 2024 9:27 am

OnePlus Nord Watch with 1.78” AMOLED Display, 60 Hz Refresh Rate, 105 Fitness Modes, 10 Days Battery, SPO2, Heart Rate, Stress Monitor, Women Health Tracker & Multiple Watch Face [Midnight Black]

Rs. 6,999
Rs. 4,999
Amazon.in
as of August 12, 2024 9:27 am
oneplus-nord-watch
oneplus-nord-watch
Watch Case

Zinc alloy

Watch Strap

Silicon strap with stainless steel buckle

Size

4.52 × 3.72 × 1.04cm
Excluding protrusions

Weight

35.6g (without strap)
52.4g (with strap)

Sensor

3-axis accelerometer
Optical heart rate sensor and blood oxygen sensor

Bluetooth 5.2

Battery

230mAh

Battery Life

Up to 10 days for typical use
(Typical usage scenarios are decided based on the user habits. The specific battery life depends on user habits and usage frequency.)
30 days standby time

Charger Type

Magnetic charger

Water Resistant

IP68

Environment

Temperature: 0℃-40℃
Humidity: 35%-85%

System Requirements

Android 6.0 and above
IOS 11.0 and above

Memory

256 Mb
*Available memory capacity is less than this value because the system software takes up part of the space

In The Box

OnePlus Nord Watch ×1
User Guide ×1
Brand Sticker ×1
Red Cable Club Welcome Card ×1
Charging Cable ×1

Source

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version