OnePlus Nord 2T 5G Review in Hindi: OnePlus Nord 2T 5G के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा OnePlus Nord 2T 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर है।
वनप्लस ने नॉर्ड सीरीज के तहत OnePlus Nord 2T 5G को कुछ दिन पहले ही भारत में पेश किया है। OnePlus Nord 2T 5G के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा OnePlus Nord 2T 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर है। OnePlus Nord 2T 5G का मुकाबला Motorola Edge 30, iQoo Neo 6, Poco F4 5G, Mi 11X और Samsung Galaxy A33 5G के साथ है। OnePlus Nord 2T 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि यह फोन आपके काम का है या नहीं?
OnePlus Nord 2T 5G Review: डिजाइन
OnePlus Nord 2T 5G की डिजाइन के साथ पहले वाले मॉडल के मुकाबले कुछ खास बदलाव तो देखने को नहीं मिला, लेकिन इसके साथ कंपनी ने अपना आइकॉनिक साइलेंट बटन जरूर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए फोन के साथ OnePlus ने इस बटन को हटा दिया है। OnePlus Nord 2T 5G ग्लास फेसबुक के साथ आता है और इसके बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन देखने में प्रीमियम लगता है।
नीचे की ओर टाईप-सी पोर्ट और स्पीकर के साथ सिम कार्ड स्लॉट भी है। लेफ्ट में वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। OnePlus Nord 2T 5G हाथ से बहुत स्लिप करता है और फोन का कैमरा मॉड्यूल पहले के मुकाबले दो बड़े सर्कुलर के साथ आता है। रियर पैनल एंटी ग्लेयर ग्लास का है और मैटे फिनिश के साथ आता है लेकिन फिंगरप्रिंट आते हैं। फोन का फ्रेम प्लास्टिक का है और किनारे राउंड हैं। कुल मिलाकर OnePlus Nord 2T 5G की डिजाइन प्रीमियम है।
OnePlus Nord 2T 5G Review: डिस्प्ले
OnePlus Nord 2T 5G में 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सर्टिफिकेशन है। डिस्प्ले का कलर विविद और नेचुरल है। डिस्प्ले के लिए अलग से एक नेचुरल मोड मिलता है जिसमें कलर्स और बेहतर दिखते हैं। फोन के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले का भी सपोर्ट है।
आउटडोर में ब्राइटनेस को लेकर हमें रिव्यू के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई। इनडोर में ऑटोब्राइटनेस मोड में डिस्प्ले कई बार परेशान करती है। इनडोर में ब्राइटनेस इतनी कम हो जाती है कि उसे फिर से मैनेज करना पड़ता है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सपोर्ट होने के कारण Netflix जैसे एप्स के वीडियो देखने का मजा आपको मिलेगा।
OnePlus Nord 2T 5G Review: कैमरा
OnePlus Nord 2T 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड सेंसर है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है।
सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर है। रियर कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकेगी। कैमरा इंटरफेस पहले जैसा ही है। कैमरे के साथ DOL(डिजिटल ओवरलैप) HDR का सपोर्ट मिलता है जो कि बेस्ट वाइड डायनेमिक रेंज के लिए है।
अब बात OnePlus Nord 2T 5G के कैमरे की परफॉर्मेंस की करें तो डेलाइट में यह फोन शानदार तस्वीरें क्लिक करता है। फोटो का डायनेमिक रेंज बेस्ट रहता है और कलर्स को लेकर भी कोई शिकायत नहीं है। OnePlus Nord 2T 5G के साथ 10X जूम मिलता है लेकिन यह किसी काम का नहीं है।
अल्ट्रा वाइड एंगल बढ़िया और डीटेल के साथ तस्वीरें क्लिक करता है और सैंपल फोटो देखकर इसका अंदाजा लगा सकते हैं। OnePlus Nord 2T 5G के साथ मैक्रो लेंस तो नहीं मिलता है लेकिन आप थोड़ी मेहनत करके अच्छे क्लोजअप शॉट्स ले सकते हैं।
OnePlus Nord 2T 5G की सेल्फी अच्छी और पोट्रेट मोड में एड डिटेक्शन बढ़िया है, हां कई बार फोटो का बैकग्राउंड ओवर एक्सपोज हो जाता है। OnePlus Nord 2T 5G का लो लाइट भी अच्छा है, आप शार्प और क्लियर फोटो क्लिक कर सकते हैं। OnePlus Nord 2T 5G से आप अच्छे स्टेबलाइजेशन के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
OnePlus Nord 2T 5G Review: परफॉर्मेंस
OnePlus Nord 2T 5G में एंड्रॉयड 12 के साथ OxygenOS 12.1 दिया गया है। फोन के साथ OnePlus ने दो साल तक एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। OnePlus Nord 2T 5G के साथ कुछ थर्ड पार्टी एप्स प्री-इंस्टॉल मिलते हैं लेकिन हद से ज्यादा नहीं हैं। फोन का गेमिंग परफॉर्मेंस अच्छा है। इसमें मीडियाटेक हीलियो Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
रिव्यू के लिए हमने OnePlus Nord 2T 5G पर कॉल ऑफ ड्यूटी का टेस्ट किया। फोन पर आप आराम से गेमिंग कर सकते है। हाई ग्राफिक्स पर भी कोई दिक्कत नहीं होती है। फोन के साथ मिलने वाला स्टीरियो स्पीकर बढ़िया है लेकिन आवाज कुछ लोगों को कम लग सकती है। गेमिंग के दौरान फोन ना गर्म होता है और ना ही हैंग होता है। फोन के साथ 5GB वर्चुअल रैम भी मिलता है।
OnePlus Nord 2T 5G Review: बैटरी लाइफ
अब कुल मिलाकर देखा जाए तो 28,999 रुपये की कीमत में OnePlus Nord 2T 5G के साथ आपको जरूरत के सभी फीचर्स मिलते हैं, ब्रांड वैल्यू और अच्छी बिल्ड क्वॉलिटी भी मिलती है। डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट के मामले में कंपनी ने जरूर निराश किया है। इसके साथ वायरलेस चार्जिंग और वॉटरप्रूफ के लिए आईपी रेटिंग नहीं मिलती है। यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो OnePlus Nord 2T 5G का 12GB रैम वाला मॉडल बेस्ट होगा, हालांकि इस रेंज में Nothing Phone 1 भी है जो कि IP53 रेटिंग, बेहतर डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है।
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]