OnePlus 10T VS iQoo 9T: कौन सा फ्लैगशिप स्मार्टफोन फोन खरीदें, पढ़ें दोनों का बेस्ट कंपैरिजन

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post
OnePlus 10T VS iQoo 9T: वनप्लस ने बुधवार को ही अपने फ्लैगशिप फोन OnePlus 10T को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 150W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग और 16 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। इसी के साथ iQoo ने भी एक दिन पहले अपने फ्लैगशिप फोन iQoo 9T को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन में भी स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 150W की सुपरफास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में इस दोनों फोन को लेकर दमदार टक्कर देखने को मिल रही है। यदि आप भी OnePlus 10T VS iQoo 9T को लेकर सोच में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको  OnePlus 10T और iQoo 9T फोन के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे। चलिए शुरू करते हैं।

OnePlus 10T VS iQoo 9T: स्पेसिफिकेशन

OnePlus 10T VS iQoo 9T
  • OnePlus 10T 5G को एंड्रॉयड 12 आधारित OxygenOS 12.1 के साथ लॉन्च किया गया है।  OnePlus 10T में 4 nm वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और Adreno 730 ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है। फोन के प्रोसेसर को 3.2 GHz ऑक्टाकोर (सिंगर कोर- Cortex X2 + 2.75 GHz, ट्रिपल कोर-Cortex A710 + 2 GHz और क्वॉडकोर-Cortex A510) पर ट्यून किया गया है। OnePlus 10T में 16 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। फोन में 4800mAh की डुअल सेल बैटरी और 150W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
  • iQoo 9T 5G एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 के साथ आता है। iQoo 9T 5G में भी 4 nm वाला क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और साथ में वीवो की V1+ इमेजिंग चिप और Adreno 730 ग्राफिक्स का सपोर्ट दिया गया है। iQoo 9T 5G के प्रोसेसर को 3.2 GHz ऑक्टाकोर (सिंगर कोर- Cortex X2 + 2.75 GHz, ट्रिपल कोर-Cortex A710 + 2 GHz और क्वॉडकोर-Cortex A510) पर ट्यून किया गया है। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।  फोन में 4700mAh की डुअल सेल बैटरी और 120W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
ALSO READ  Realme Pad X: इस दिन होगा रियलमी का मेगा इवेंट, लॉन्च होंगे Pad X और Watch 3

OnePlus 10T VS iQoo 9T: डिस्प्ले

OnePlus 10T VS iQoo 9T
  • OnePlus 10T में 6.7 इंच की एचडी प्लस Fluid एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो (1080×2412 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में 950 निट्स की ब्राइटनेस और डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। साथ ही 20.1:9 का आस्पेक्ट रेशयो, 394 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 88.18 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशयो देखने को मिलता है। फोन HDR10+ को भी सपोर्ट करता है।
  • iQoo 9Tमें 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस E5 एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और (1,080x 2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले में 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलती है। फोन में 19.8:9 का आस्पेक्ट रेशयो, 388 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 87.51 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशयो दिया गया है। इस फोन में भी आपको HDR10+ का सपोर्ट देखने को मिलता है।

OnePlus 10T VS iQoo 9T: कैमरा

OnePlus 10T VS iQoo 9T
  • OnePlus 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और Nightscape 2.0 का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगर f/2.2 अपर्चर के साथ और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का GC02M1 मैक्रो सेंसर  f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के लिए OnePlus 10T में 16 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ मिलता है।
  • iQoo 9T 5G में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सेल ISOCELL GN5 प्राइमरी सेंसर  f/1.88 अपर्चर के साथ आता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ और 12 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर  f/1.98 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.45 अपर्चर के साथ आता है।
ALSO READ  Vivo Y15c Smartphone: कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बाजार में कूदी वीवो, नई फोन हैं कई शानदार खूबियां
OnePlus 10T VS iQoo 9T
कुल मिलाकर देखा जाए तो दोनों ही फोन को पॉवरफुल स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है, बैटरी के मामले में OnePlus 10T, iQoo 9T से आगे निकल जाता है। OnePlus 10T में 4800mAh की बैटरी और 150W की चार्जिंग मिलती है, जबकि 4700mAh की बैटरी और 120W की चार्जिंग दी गई है। वहीं डिस्प्ले में भी वनप्लस आने है, यहां आपको ज्यादा अच्छी डिस्प्ले मिलता है। प्रोसेसर के मामले में दोनों फोन लगभग एक जैसे हैं, पर OnePlus 10T में आपको 16 जीबी रैम वाला वेरियंट मिलता है, जो कि ज्यादा फास्ट है। यदि फोन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो iQoo 9T 5G यहां बाजी मार लेता है। OnePlus 10T में 50+8+2MP कैमरा सेटअप मिलता है, वहीं  iQoo 9T 5G में 50+13+12MP का कैमरा दिया गया है। अपनी कीमत के हिसाब से दोनों ही फोन बढ़िया परफॉर्म करते हैं। 

Check Products on Amazon

OnePlus 10 Pro 5G (Volcanic Black, 12GB RAM, 256GB Storage)

Rs. 71,999
Rs. 65,999
Amazon.in
as of August 12, 2024 2:44 pm

OnePlus 10R 5G (Forest Green, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)

Amazon.in
as of August 12, 2024 2:44 pm

OnePlus 10 Pro 5G (Emerald Forest, 8GB RAM, 128GB Storage)

Rs. 66,999
Rs. 60,999
Amazon.in
as of August 12, 2024 2:44 pm

OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 12GB RAM, 256GB Storage, 80W SuperVOOC)

Rs. 42,999
Rs. 36,999
Amazon.in
as of August 12, 2024 2:44 pm

iQOO 9T 5G (Alpha, 8GB RAM, 128GB Storage) | Snapdragon® 8+ Gen 1 | 120W FlashCharge | 120Hz E5 AMOLED Display

Rs. 54,999
Rs. 49,999
Amazon.in
as of August 12, 2024 2:44 pm

iQOO 9T 5G (Legend, 12GB RAM, 256GB Storage) | Snapdragon® 8+ Gen 1 | 120W FlashCharge | 120Hz E5 AMOLED Display

Rs. 59,999
Rs. 54,999
Amazon.in
as of August 12, 2024 2:44 pm

iQOO 9T 5G (Legend, 8GB RAM, 128GB Storage) | Snapdragon® 8+ Gen 1 | 120W FlashCharge | 120Hz E5 AMOLED Display

Rs. 54,999
Rs. 49,999
Amazon.in
as of August 12, 2024 2:44 pm
Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version