OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition: OnePlus 10R 5G को कंपनी ने इसी साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया था और अब पांच महीने बाद कंपनी OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। OnePlus 10R 5G का ब्लू प्राइम एडिशन 22 सितंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। OnePlus 10R 5G के Endurance एडिशन को 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया है।
वहीं स्टैंडर्ड एडिशन 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। OnePlus 10R 5G में Dimensity 8100-Max प्रोसेसर के साथ 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition की बिक्री भी अमेजन इंडिया से होगी।
इसके अलावा इस वेरियंट को वनप्लस की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा। नए एडिशन के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। OnePlus 10R 5G को अप्रैल 2022 में 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
Something #OutOfTheBlue is coming your way to give you the smartphone experience you were always looking for!
Keep an eye on @amazonIN to know more!
— OnePlus India (@OnePlus_IN) September 18, 2022
OnePlus 10R 5G की स्पेसिफिकेशन
नए एडिशन के साथ फीचर्स को लेकर कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। OnePlus 10R 5G में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक Dimensity 8100-Max प्रोससेर के साथ 3D पैसिव कूलिंग टेक्नोलॉजी है। फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। OnePlus 10R 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Check Products on Amazon
OnePlus 10R 5G (Forest Green, 12GB RAM, 256GB Storage, 80W SuperVOOC)
Rs. 36,999