Oneplus 10 Pro Smartphone Launched Price: भारत में लॉन्च हुआ यह ‘सुपरफोन’, Samsung Galazy S22 और iPhone13 को देगा टक्कर

Photo of author

By DT News Desk

4.7/5 - (3 votes)

Oneplus 10 Pro Smartphone Launched Price: Oneplus ने भारत में नया फ्लैगशिप फोन Oneplus 10 Pro गुरुवार (31 मार्च) को भारत में लॉन्च कर दिया। Snapdragon 8 Gen 1Mobile SoC से लैस इस स्मार्टफोन में टॉप पर नॉच दिया गया है। OnePlus का दावा है कि नया स्मार्टफोन पिछले स्मार्टफोन्स के मुकाबले चार गुना तेज है। कंपनी ने वनप्लस 9 प्रो के मुकाबले वनप्लस 10 प्रो में नया प्रोसेसर दिया गया है। नए फोन की AMOLED डिस्प्ले में भी सुधार किया गया है। इस बार फोन में सेकंड जनरेशन Hasselblad कैमरा मिलेगा। Oneplus का नया स्मार्टफोन Samsung Galazy S22 और iPhone13 को टक्कर देगा। इसके अलावा कंपनी ने वनप्लस बुलेट वायरलेस जेड2 नेकबैंड स्टाइल वायरलेस ईयरबड भी भारत में लॉन्च किए हैं। जानते हैं Oneplus 10 Pro की खासियतें…

Oneplus 10 Pro Smartphone Launched Price: स्पेसिफिकेशन

  • OnePlus 10 Pro में एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की QHD+ 120 Hz फ्लुइड
  • AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3216 पिक्सल है।
  • फोन के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले दी है और डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है।
  • डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है।
  • फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1Mobile प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

OnePlus 10 Pro का कैमरा

  • नए वनप्लस फोन में तीन रियर कैमरे मिलते हैं, प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है।
  • इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट है।
  • फोन में सेकंड जनरेशन Hasselblad कैमरा मिलेगा।
  • फोन का दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर अल्ट्रा वाइड है।
  • वहीं तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है, जिसके साथ OIS का सपोर्ट मिलता है।
  • फोन के कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।
  • वहीं फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
ALSO READ  Budget Smartphone Lava Z60 Launched With Dual 'Bokeh Mode' and Android Nougat, Priced at ₹ 6,499
Oneplus 10 Pro Smartphone Launched Price
Oneplus 10 Pro Smartphone Launched Price

OnePlus 10 Pro की बैटरी

  • OnePlus 10 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है।
    फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
  • फोन में इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 80W SUPERVOOC+50W AIRVOOC की सुपर फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
  • फोन में स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।

OnePlus 10 Pro की कीमत

  • वनप्लस 10 प्रो के 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत भारत में 66,999 रुपये रखी गई है।
  • इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट की कीमत 71,999 रुपये रखी है।
  • स्मार्टफोन दो कलर एमरल्ड फॉरेस्ट और वॉलकैनिक ब्लैक में मिलेगा।

Check Products on Amazon

OnePlus 10 Pro 5G (Emerald Forest, 12GB RAM, 256GB Storage)

Rs. 71,999
Amazon.in
as of August 12, 2024 12:54 pm

OnePlus 10 Pro 5G (Volcanic Black, 8GB RAM, 128GB Storage)

Rs. 66,999
Amazon.in
as of August 12, 2024 12:54 pm

OnePlus 10 Pro 5G (Emerald Forest, 8GB RAM, 128GB Storage)

Rs. 66,999
Amazon.in
as of August 12, 2024 12:54 pm

OnePlus 10 Pro 5G (Volcanic Black, 12GB RAM, 256GB Storage)

Rs. 71,999
Amazon.in
as of August 12, 2024 12:54 pm
Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment