Nothing Phone 1 के यूजर्स को अभी भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब महज एक महीने ही अंदर ही कंपनी ने Nothing Phone 1 को महंगा कर दिया है। Nothing कंपनी की शुरुआत 2022 में हुई है और इसके फाउंडर वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पेई हैं।
Nothing Phone 1 की नई कीमत
Nothing Phone 1 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 33,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 32,999 रुपये थी। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 36,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये है यानी सभी मॉडल की कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा हुआ है।
Nothing Phone 1 की स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone 1 के साथ एंड्रॉयड 12 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सपोर्ट है और ब्राइटनेस 1200 निट्स है। फोन में Snapdragon 778G+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
Nothing Phone 1 का कैमरा
Nothing Phone 1 में दो रियर कैमरे हैं जिनमें एक लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जिसका अपर्चर ƒ/1.88 है और इसके साथ OIS और EIS दोनों का सपोर्ट है। दूसरा लेंस भी 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 सेंसर है जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल है। इसके साथ EIS स्टेबलाइजेशन मिलेगा। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ पैनोरमा नाइट मोड, पोट्रेट मोड, एक्सपर्ट मोड मिलेंगे।
Nothing Phone 1 की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Wi-Fi 6 Direct, ब्लूटूथ v5.2, NFC, GPS/A-GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS और टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Nothing Phone 1 में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की वायर चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ 5W की रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन को IP53 की रेटिंग मिली है। इसे तीन साल तक एंड्रॉयड अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
[content-egg module=Flipkart template=item]
Source
https://www.amarujala.com/technology/gadgets/nothing-phone-1-price-hike-in-india-all-you-need-to-know