Nokia 5710 XpressAudio: नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन Nokia 5710 XpressAudio को भारत में लॉन्च किया है। Nokia 5710 XpressAudio एक ऐसा फोन है जिसमें इनबिल्ट वायरलेस ईयरफोन दिया गया है। Nokia 5710 XpressAudio के साथ 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में म्यूजिक कंट्रोल के लिए अलग से बटन भी दिया गया है।
Nokia 5710 XpressAudio के साथ T9 कीबोर्ड भी है। फोन में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Nokia 5710 XpressAudio की बिक्री 19 सितंबर से होगी। Nokia 5710 XpressAudio की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है, हालांकि ऑफर के तहत इसे 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Nokia 5710 XpressAudio की स्पेसिफिकेशन
Nokia 5710 XpressAudio में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले है। इसमें Unisoc T107 प्रोसेसर के साथ Nokia’s S30+ OS है। फोन में इनबिल्ट ईयरबड्स मिलता है तो आपको अलग से बड्स भी नहीं खरीदना होगा। Nokia 5710 XpressAudio में 48MB रैम और 128MB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरे की बात करें तो Nokia 5710 XpressAudio में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में दो स्पीकर हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5 और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। Nokia 5710 XpressAudio में 1450mAh की बैटरी है जिसे लेकर 20 दिनों के बैकअप का दावा है। फोन में डुअल 4G सिम कार्ड का सपोर्ट है। फोन का कुल वजन 129.1 ग्राम है।
[content-egg module=AmazonNoApi template=item]