Nokia 110 (2022): नोकिया ने अपने नए फीचर स्मार्टफोन Nokia 110 (2022) को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्लीक डिजाइन वाले Nokia 110 (2022) में नोकिया का सिग्नेचर डिजाइन देखने को मिलती है। फोन को डुअल सिम सपोर्ट के साथ मार्केट में लाया गया है। फोन में 1000mAh की बैटरी और 32GB तक की एक्सपैंडेबल स्टोरेज मिलती है। फोन में रियर कैमरा, म्यूजिक प्लेयर और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। चलिए जानतें हैं Nokia 110 (2022) में आपको और क्या स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मिलने वाले हैं।
Nokia 110 (2022) की कीमत
नोकिया के फीचर फोन Nokia 110 (2022) को तीन कलर ऑप्शन चारकोल, सियान और गोल्ड में लॉन्च किया गया है। फोन के चारकोल और सियान की कीमत 1,699 रुपये है। वहीं फोन के गोल्ड वेरियंट की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। फोन के साथ 299 रुपये कीमत की ईयरफोन फ्री में मिलती है। Nokia 110 (2022) को नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट, ऑफलाइन रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Nokia 110 (2022) की स्पेसिफिकेशन
Nokia 110 (2022) को कॉम्पेक्ट डिजाइन और छोटी स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस फोन में नोकिया की सिग्नेचर बिल्ड डिजाइन मिलेगी। फोन में रियर कैमरा, म्यूजिक प्लेयर और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। फोन की स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन में 8 हजार गानों को स्टोर किया जा सकता है।
Nokia 110 (2022) की बैटरी
फोन में 1000mAh की बैटरी भी दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए एफएम रेडियो, MP3 प्लेयर, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है। फोन में इन-बिल्ट टॉर्च के साथ Snake, Tetris, BlackJack जैसे प्री-लोडेड गेम्स भी मिलते हैं।
Check Products on Amazon
Nokia 110 4G with Volte HD Calls, Up to 32GB External Memory, FM Radio (Wired & Wireless Dual Mode), Games, Torch | Charcoal (Nokia 110 DS-4G)
Rs. 2,899
Nokia 110 4G with Volte HD Calls, Up to 32GB External Memory, FM Radio (Wired & Wireless Dual Mode), Games, Torch | Aqua (Nokia 110 DS-4G)
Rs. 2,899