Moto G52 Smartphone Launch India: मोटोरोला का ये स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलती है pOLED डिस्प्ले और Dolby Atmos का फीचर

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Moto G52 Smartphone Launch India: मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G52 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Moto G52, पिछले साल लॉन्च हुए Moto G51 5G का अपग्रेडेड वर्जन है। Moto G52 के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली pOLED डिस्प्ले दी गई है। Moto G52 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, साथ ही Moto G52 के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलता है, जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। मोटोरोला के इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है।

Moto G52 Smartphone Launch India: कीमत

  • Moto G52 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है।
  • 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है, हालांकि यह कीमत लॉन्चिंग वाली है। बाद में कीमत में इजाफा हो सकता है।
  • Moto G52 को चारकोल ग्रे और पोरसेलियन व्हाइट कलर में 27 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा।
  • Moto G52 की खरीद पर HDFC क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Moto G52 की स्पेसिफिकेशन

  • Moto G52 में एंड्रॉयड 12 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले है।
  • इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले की स्टाइल पंचहोल है।
  • Moto G52 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU और 6 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

Moto G52 का कैमरा

  • मोटोरोला के इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है।
  • दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है।
  • फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ डुअल कैप्चर, स्मार्ट कंपोजिशन और प्रो मोशन जैसे कई फीचर्स हैं।
ALSO READ  'World Smallest Phone' Elari NanoPhone C Launched in India at ₹ 3,940, Smaller then Credit Card in Size

Moto G52 की बैटरी

  • Moto G52 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट, NFC और 3.5mm का हेडफोन जैक है।
  • फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • Moto G52 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की TurboPower फास्ट चार्जिंग है।
Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version